Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad Road Accident: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर बाइक सवार तीन कांवड़िये डिवाइडर से टकराए, सभी की मौत

    Updated: Tue, 15 Jul 2025 03:36 PM (IST)

    गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर हुए एक सड़क हादसे में तीन कांवड़ियों में से एक की दुखद मौत हो गई। जबकि दो ये कांवड़ियों को गंभीर हालात में अस्पताल में एडमिट कराया गया। यह सभी मोटरसाइकिल से हरिद्वार की ओर जा रहे थे। दुर्घटना गौड़ सिटी के सामने हुई।

    Hero Image
    दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर हुई दुर्घटना में तीन युवकों की हुई मौत, घटना की जानकारी के बाद पहुंची पुलिस। सौ. प्रत्यक्षदर्शी

    मुनीश, नोएडा। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे (डीएमई) पर मंगलवार दोपहर को मेरठ से दिल्ली की ओर जा रहे तीन कांवड़ियों की तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। बाइक चालक कावड़िये ने डिवाइडर पर लगे स्ट्रीट डिवाइडर से टकराते हुए मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि अन्य दो कांवड़ियों को गाजियाबाद के मणिपाल अस्पताल ले जाया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूसरे कांवड़िये की रास्ते में मौत हो गई जबकि चिकित्सकों ने उपचार के दौरान तीसरे को मृत घोषित कर दिया। तीनों में से किसी ने भी हेलमेट नहीं लगाया हुआ था। चर्चा है कि तीनों स्वजन को हरिद्वार से जल लाने की बात कहकर के केदारनाथ चले गए थे। उधर, पुलिस ने तीनों के कांवड़िये होने से इनकार किया है।

    दिल्ली छतरपुर आयानगर के काली मंदिर के पास रहने वाले जीवन, सुमित व राज बाइक से कांवड़ लेने गए थे। वह मंगलवार दोपहर को मेरठ की ओर से दिल्ली की ओर बाइक से ही लौट रहे थे।

    नोएडा सेक्टर 58 थाना पुलिस के मुताबिक मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे सूचना मिली कि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर मेरठ से दिल्ली की ओर एक बाइक अनियंत्रित होकर गौर ग्रीन सिटी के पास डिवाइडर से टकरा गई है।

    मौके पर जीवन का शव क्षत-विक्षत अवस्था मिला जबकि सुमित और राज घायलावस्था में सड़क पर पड़े थे। दोनों को तत्काल गाजियाबाद के मणिपाल अस्पताल में भर्ती कराया गया। सुमित की रास्ते में जबकि राज की उपचार के दौरान मौत हो गई।

    एडीसीपी सुमित कुमार शुक्ल ने बताया कि मौके पर मृत अवस्था में मिले युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया गया है। शुरूआती जांच में बाइक की गति तेज होना सामने आया है।

    तीनों थे कांवड़िये की पोशाक में

    तीनों ने कांवड़ियों की पौशाक पहन रखी थी। भगवा गमछा के अलावा एक कांवड़िये ने रूद्राक्ष की माला, पैरों में घुंघरू तक पहन रखे थे। तीनों मेहनतमजदूरी करते हैं।

    डीएमई पर प्रतिबंधित हैं दोपहिया वाहन

    दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर दोपहिया वाहन चलाना प्रतिबंधित है। यातायात नियम का पालन नहीं करने वाले दो पहिया वाहन चालक का 20 हजार रुपये का चालान करने का भी प्रावधान है। इसके वाबजूद भी दो पहिया वाहन यातायात नियमों को धताकर वाहन दौड़ाते हैं।

    डीएमई पर दोपहिया वाहन के पूर्व में हुए हादसे

    • 29 सितंबर 2024: गाजियाबाद मसूरी थाना क्षेत्र में सड़क किनारे खड़े ट्रॉला से तेज रफ्तार स्कूटी सवार तीन दोस्तों की मौत।
    • 16 जुलाई 2024: नोएडा सेक्टर 58 थाना क्षेत्र में सेक्टर 62 के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक में टकराने से बाइक सवार दो लोगों की मौत।
    • 30 नवंबर 2023: गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र में डीएमई पर ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार तीन में से दो की मौत।

    comedy show banner
    comedy show banner