केमिकल कैंटर पलटा, पीछे चल रही कार में लगी आग; गाजियाबाद के दो व्यापारियों की मौत, बाजार में पसरा सन्नाटा
गाजियाबाद के तुराबनगर बाजार के चार व्यापारी खाटू श्याम दर्शन के लिए जा रहे थे। रेवाड़ी के पास एक दर्दनाक हादसे में केमिकल से भरे टैंकर के पलटने और आग लगने से दो व्यापारियों की कार में जलकर मौत हो गई जबकि दो झुलस गए। मृतकों की पहचान संजीव सिंघल और विनीत मित्तल के रूप में हुई है। घटना से पूरे बाजार में शोक की लहर है।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। शहर के प्रसिद्ध तुराबनगर बाजार के चार व्यापारी सोमवार रात खाटू श्याम दर्शन के लिए जा रहे थे। रेवाड़ी के पास बनीपुर चौक पर केमिकल से भरा कैंटर हाईवे पलट गया और आग लग गई। कैंटर के पीछे दौड़ रही क्रेटा कार में भी आग लग गई। कुछ ही देर में कार में तेजी से आग फैली।
हादसे में दो व्यापारियों की कार में ही जलकर मौत हो गई जबकि दो आग में झुलस गए। व्यापारियों की मौत की सूचना मंगलवार सुबह जैसे ही बाजार में लगी व्यापारियों में शोक की लहर दौड़ गई। हादसे का शिकार हुए चारों व्यापारियों की दुकानें तुराबनगर में आसपास ही हैं।
तुराब नगर बाजार में नेहरू नगर निवासी ऋषि अरोड़ा की वेलको शूज, दिल्ली के रोहतास नगर निवासी व्यापारी सुमित गोयल की न्यू जय दुर्गा साड़ी सेंटर, नेहरू नगर थर्ड एच ब्लाॅक निवासी विनीत मित्तल उर्फ अंशु की मेघा साड़ी सेंटर और डीएलएफ भोपुरा निवासी संजीव सिंघल उर्फ मोनू की श्रीराम हैंडलूम के नाम से दुकानें हैं।
व्यापार मंडल चेयरमैन रजनीश बंसल के मुताबिक मंगलवार को साप्ताहिक अवकाश होने के कारण चारों व्यापारी सोमवार रात करीब 11 बजे खाटू श्याम दर्शन के लिए निकले थे।
बताया जा रहा है कि क्रेटा कार ऋषि अरोड़ा की थी जबकि सुमित गोयल ड्राइविंग कर रहे थे। ऋषि अरोड़ा चालक के बगल में बैठे थे। कार की पिछली सीट पर संजीव सिंघल उर्फ मोनू और विनीत मित्तल उर्फ अंशु बैठ हुए थे। कार की पिछली सीट पर बैठे दोनों व्यापारियों की मौत हुई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।