Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजियाबाद में दर्दनाक हादसा, पतंग उड़ा रहे 10 वर्षीय बच्चे की दूसरी मंजिल से गिरकर मौत

    गाजियाबाद के साहिबाबाद में एक दर्दनाक हादसे में 10 वर्षीय अरुण की पतंग उड़ाते समय छत से गिरने से मौत हो गई। वह 15 दिन पहले ही महोबा से अपने माता-पिता के पास आया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। परिवार गहरे सदमे में है।

    By prabhat pandey Edited By: Abhishek Tiwari Updated: Tue, 10 Jun 2025 09:10 AM (IST)
    Hero Image
    साहिबाबाद गांव में इसी छत गिरा था अरुण। फोटो- जागरण

    जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। लिंक रोड थाना क्षेत्र के साहिबाबाद गांव में रविवार शाम को दो मंजिला मकान की छत से पतंग उड़ाने के दौरान गिरकर 10 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजन को सौंप दिया है। अभी कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    15 दिन पहले ही महोबा से माता पिता के पास आया था

    पुलिस के मुताबिक, मूलरूप से ग्राम रेवई जिला महोबा के विनोद कुमार पेंटर का काम करते हैं। वह लिंक रोड थाना क्षेत्र के साहिबाबाद गांव में धारा वाली गली में किराये के मकान में रहते हैं। उनके एक बेटा 10 साल का अरुण और तीन बेटियां हैं। बेटा अरुण मामा के पास महोबा में रहकर पढ़ रहा था। 15 दिन पहले ही छुट्टी में यहां आया था। उसका यही पर एडिशन स्कूल में कराया था।

    रविवार शाम को वह छत पर पतंग उड़ा रहा था। पतंग उड़ाते हुए पीछे की ओर गया और नीचे सड़क पर सिर के बल गिर गया। उसे वसुंधरा के निजी अस्पताल में ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

    सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर स्वजन को सौंप दिया। सहायक पुलिस आयुक्त साहिबाबाद श्वेता यादव ने बताया कि सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कराया। कोई शिकायत स्वजन की ओर से नहीं दी गई है।

    डेढ़ फीट की थी दीवार

    छत पर बनी दीवार करीब डेढ़ फीट की थी। पतंग उड़ाते हुए वह पीछे की ओर गया। पैर फिसलने के दौरान अनियंत्रित होकर सिर के बल नीचे गिरा। इससे सिर में गंभीर चोट आई। इकलौते बेटे की मौत से स्वजन सदमे में है। उनका रो रोकर बुरा हाल है।