Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad: ट्रैफिक पुलिसकर्मी और अधिवक्ता भिड़े, महिला को धक्का देकर गिराने का लगाया आरोप

    Ghaziabad News टीला मोड़ थाना क्षेत्र के भोपुरा में रविवार दोपहर गलत दिशा में जाने के लेकर यातायात पुलिस के उपनिरीक्षक और अधिवक्ता के बीच विवाद हो गया। दोनों ने एक-दूसरे पर अभद्रता और मारपीट करने का आरोप लगाया।

    By Jagran NewsEdited By: GeetarjunUpdated: Sun, 30 Oct 2022 09:21 PM (IST)
    Hero Image
    ट्रैफिक पुलिस कर्मी और अधिवक्ता भिड़े, महिला को धक्का देकर गिराने का लगाया आरोप

    गाजियाबाद, जागरण संवाददाता। टीला मोड़ थाना क्षेत्र के भोपुरा में रविवार दोपहर गलत दिशा में जाने के लेकर यातायात पुलिस के उपनिरीक्षक और अधिवक्ता के बीच विवाद हो गया। दोनों ने एक-दूसरे पर अभद्रता और मारपीट करने का आरोप लगाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भोपुरा में अधिवक्ता राहुल कसाना परिवार के साथ रहते हैं। उनके भाई कपिल कसाना ने बताया कि रविवार दोपहर करीब 12 बजे राहुल गर्भवती पत्नी को नोएडा डाक्टर के पास ले जा रहे थे। तबीयत खराब होने के कारण कम दूरी तय करने के लिए थोड़ी दूर गलत दिशा में जा रहे थे।

    ट्रैफिक पुलिस पर लगाया आरोप

    उनका आरोप है कि यातायात पुलिस के उपनिरीक्षक सचिन कुमार ने उनके भाई को रोककर अभद्रता की। विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की। भाभी को धक्का देकर सड़क पर गिरा दिया। भाई को अपनी निजी कार में जबरन बैठाकर तुलसी निकेतन पुलिस चौकी ले गए। वहां उनकी जमकर पिटाई की। सूचना पर वह स्थानीय लोगों के साथ मौके पर पहुंचे।

    उस समय भी वह भाई की पिटाई कर रहा था। पुलिस चौकी पर काफी लोग एकत्रित होने पर पुलिस क्षेत्राधिकारी साहिबाबाद पूनम मिश्र भी पहुंचीं। उन्होंने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। कपिल ने बताया कि मामले की टीला मोड़ थाने में शिकायत दी गई। पुलिस ने उसका संज्ञान नहीं लिया। शाम छह बजे तक चिकित्सीय परीक्षण के लिए भी नहीं भेजा। बाद में वह लोग स्वयं सरकारी अस्पताल में चिकित्सीय परीक्षण के लिए गए।

    ये भी पढ़ें- गाजियाबाद में पड़ोसी ने रात में 6 वर्षीय बच्ची से की दरिंदगी, ड्यूटी पर गई थी मां

    एसएसपी को सौंपी जाएगी रिपोर्ट

    पुलिस के अनुसार, यातायात उपनिरीक्षक सचिन कुमार ने भी मामले की शिकायत दी है। उन्होंने आरोप लगाया है कि राहुल कसाना गलत दिशा में जा रहे थे। उन्होंने अपनी ड्यूटी निभाते हुए उनकी कार के नंबर की फोटो खींची। ताकि गलत दिशा में चलने का चालान काटा जा सके। इसका राहुल ने विरोध किया। उनके साथ अभद्रता की। मारपीट की। खुद को स्थानीय निवासी बताते हुए और लोगों को बुलाने की बात की। उन्होंने पुलिस पीसीआर को काल की। लोगों के आने डर से वह उन्हें अपनी कार में बैठाकर पुलिस चौकी ले गए। उन्होंने मारपीट नहीं की।

    साहिबाबाद की पुलिस क्षेत्राधिकारी पूनम मिश्र ने बताया कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के ऊपर अभद्रता व मारपीट करने का आरोप लगाया है। मामले की जांच की जा रही है। इसकी रिपोर्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी. को सौंपी जाएगी।