Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजियाबाद में 50 से ज्यादा पुलिसवालों पर ताबड़तोड़ एक्शन, फिर की गई ये बड़ी अपील

    Ghaziabad Traffic Police गाजियाबाद में सड़क सुरक्षा अभियान के दूसरे दिन ट्रैफिक पुलिस ने बिना हेलमेट दोपहिया चलाने वाले 55 पुलिसकर्मियों समेत 1468 वाहन चालकों का चालान किया। एडीसीपी ट्रैफिक सच्चिदानंद ने बताया कि शहर के कई चौराहों पर चेकिंग अभियान चलाया गया। उन्होंने दोपहिया वाहन चालकों से हेलमेट पहनने की अपील की और कहा कि अभियान जारी रहेगा।

    By vinit Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Tue, 19 Aug 2025 09:04 PM (IST)
    Hero Image
    ghaziabad traffic police action: बिना हेलमेट दोपहिया चलाने वाले 55 पुलिसकर्मियों के चालान काटे।

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद।(Traffic Challan) सड़क सुरक्षा को लेकर शरू किए गए 10 दिवसीय अभियान के दूसरे दिन ट्रैफिक पुलिस ने बिनपा हेलमेट दोपहिया चलाने वाले 55 पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की।

    दिनभर में यातायात नियम तोड़ने वाले 1468 वाहन चालकों के चालान किए गए। एडीसीपी ट्रैफिक सच्चिदानंद के मुताबिक मंगलवार को पुलिस लाइन गेट, हापुड़ चुंगी, मोहननगर चौराहा, लाल कुआं, पुराना बस अड्डा, राज चौपला मोदीनगर और लोनी तिराहे पर चेकिंग अभियान चलाया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बगैर हेलमेट दो पहिया वाहन चलान वाले 55 पुलिसकर्मियों के चालान काटे। उन्होंने दोपहिया वाहन चलाने पर चालक और पीछे बैठी सवारी को हेलमेट लगाकर सफर करने की अपील की है। बुधवार को भी विभिन्न स्थानों पर अभियान जारी रहेगा।