Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tomato Price: टमाटर की महंगाई से हाहाकार के बीच आई गुड न्यूज, जल्द सब्जियों में लौटेगा पुराना जायका

    By Hasin ShahjamaEdited By: Abhishek Tiwari
    Updated: Wed, 09 Aug 2023 02:37 PM (IST)

    Tomato Price पिछले डेढ़ महीने से मंडी में टमाटर की आवक कम हो रही है। सामान्य दिनों में टमाटर की आवक दो हजार क्विंटल से अधिक होती है। जबकि वर्तमान में प्रतिदिन 300 से 500 क्विंटल टमाटर की आवक हो रही है। टमाटर की मांग अधिक है। जिस वजह से टमाटर महंगा बिक रहा है। जल्द ही इसके दामों में भारी गिरावट देखने को मिल सकती है।

    Hero Image
    Tomato Price: टमाटर की महंगाई से हाहाकार के बीच आई गुड न्यूज, जल्द सब्जियों में लौटेगा पुराना जायका

    गाजियाबाद, जागरण संवाददाता। Tomato Price News : टमाटर सस्ता होने में अभी 12 दिन का वक्त लग सकता है। कृषि विशेषज्ञों की माने तो नाशिक सहित अन्य स्थानों पर 12 दिन के बाद टमाटर की फसल तैयार हो जाएगी। इसके बाद मंडी में टमाटर की आवक बढ़ जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले डेढ़ महीने से मंडी में टमाटर की आवक कम हो रही है। सामान्य दिनों में टमाटर की आवक दो हजार क्विंटल से अधिक होती है। जबकि वर्तमान में प्रतिदिन 300 से 500 क्विंटल टमाटर की आवक हो रही है। टमाटर की मांग अधिक है। जिस वजह से टमाटर महंगा बिक रहा है।

    अभी 200 प्रति किलो बिक रहा है टमाटर

    इंदिरापुरम, वसुंधरा, वैशाली सहित अन्य इलाकों में टमाटर की कीमत 200 प्रति किलो से अधिक है। कुछ लोग ने तो टमाटर खाना ही बंद कर दिया है। कृषि विशेषज्ञ डॉक्टर एसबी सिकेरा ने बताया कि वर्षा के कारण कई राज्यों में टमाटर की फसल बर्बाद हो गई। जबकि हिमाचल प्रदेश से आने वाले टमाटर की फसल की आवक भी कम हुई है। क्योंकि हिमाचल प्रदेश के रास्ते बंद हो गए ।

    वर्ष के कारण इसी तरह से महाराष्ट्र से आने वाला टमाटर भी कम हो गया। किसान बड़े पैमाने पर टमाटर की फसल लगा रहे हैं। ऐसे में अभी टमाटर की फसल तैयार होने में 12 दिन का समय और लग सकता है।

    20 अगस्त के बाद टमाटर के दाम सामान्य हो जाएंगे। टमाटर की कीमत 30 से 40 रुपये प्रति किलो होने का अनुमान है। वही मंडी समिति के अधिकारियों का कहना है की मंडी में टमाटर की आवक बढ़ रही है। कुछ दिन में इसकी कीमत सामान्य हो जाएगी।