गाजियाबाद के इन इलाकों में बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित, उपभोक्ता जल्द निपटा लें अपना काम
बिजनेस प्लान 2024-25 पार्ट-2 और आरडीएसएस योजना के तहत चल रहे कार्यों के चलते आज कई इलाकों की बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी। उपखंड अधिकारी प्रमोद कुमार गौतम ने बताया कि 33/11 केवी नवयुग सबस्टेशन से जुड़े नवयुग मार्केट पटेल नगर और नगर निगम फीडर पर अलग-अलग समय पर बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। बिजनेस प्लान 2024-25 पार्ट-2 और आरडीएसएस योजना के तहत चल रहे कार्यों के चलते आज कई इलाकों की बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी।
उपखंड अधिकारी प्रमोद कुमार गौतम ने बताया कि 33/11 केवी नवयुग सबस्टेशन से जुड़े नवयुग मार्केट, पटेल नगर और नगर निगम फीडर पर अलग-अलग समय पर बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
इस दौरान पटेल नगर, नवयुग मार्केट, ऋषिपालपुरी, चंद्रपुरी, मोहल्ला सोहनलाल और बिहारी नगर में आरएमयू स्थापना के लिए डबल पोल निर्माण कार्य के चलते दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक ढाई घंटे बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी। इसके अलावा पटेल नगर में दोपहर 2 बजे से 3.5 बजे तक डेढ़ घंटे और नवयुग मार्केट में दोपहर 2 बजे से 3 बजे तक एक घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने बताया कि यह शटडाउन आवश्यक मरम्मत और निर्माण कार्य के लिए किया जा रहा है, ताकि भविष्य में उपभोक्ताओं को बेहतर और निर्बाध बिजली आपूर्ति प्रदान की जा सके। उपभोक्ता निर्धारित समय के अनुसार अपनी तैयारी कर लें।
मसूरी के विभिन्न इलाकों में आज पांच घंटे बिजली गुल रहेगी
डासना स्थित एचआरएम उपकेंद्र के मसूरी फीडर पर धौलाना रोड के चौड़ीकरण के लिए बिजली लाइन शिफ्ट की जाएगी। जिसके चलते आज सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। उपखंड अधिकारी पीके सिंह ने बताया कि जाकिर कॉलोनी, करीम कॉलोनी, ताज कॉलोनी, जाफर कॉलोनी, मुगल गार्डन और मसूरी एनटीपीसी रोड व निजी नलकूप आदि इलाकों की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
उपभोक्ता निर्धारित समय सीमा के भीतर अपना काम पूरा कर लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।