गाजियाबाद में 3 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, दारोगा और 2 सिपाही सस्पेंड; थाने में BJP नेता से की थी मारपीट
गाजियाबाद में तीन पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है। तीनों पर नंदग्राम थाने में भाजपा महानगर मंत्री धीरज शर्मा से कथित तौर पर मारपीट करने का आरोप है। डीसी ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। नंदग्राम थाने में शनिवार की देर रात भाजपा महानगर मंत्री धीरज शर्मा से मारपीट मामले में तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। डीसीपी सिटी ने मामले की जांच के बाद नंदग्राम चौकी इंचार्ज लेखराज सिंह समेत सिपाही सगीर खान व रवेंद्र पर कार्रवाई की है।
शनिवार रात संजय नगर निवासी भाजपा महानगर मंत्री धीरज शर्मा नंदग्राम थाने में किसी काम से गए थे। तब थाना प्रभारी धर्मपाल सिंह मौजूद नहीं थे। धीरज का आरोप है कि थाने में उनसे दारोगा लेखराज जौहरी व पांच-छह पुलिसकर्मियों ने मारपीट की। इसकी सूचना भाजपा महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल व शहर विधायक संजीव शर्मा को मिलने पर दोनों नेता नंदग्राम थाने पहुंचे व आरोपित पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की।
.jpg)
चोट के निशान दिखाते धीरज शर्मा। फोटो- जागरण
देर रात धीरज ने पुलिसकर्मियों के खिलाफ शिकायत दी। बता दें कि राजनगर एक्सटेंशन स्थित एक सोसायटी में चल रहे प्ले स्कूल को लेकर दो पक्षों में विवाद चल रहा है। इसी विवाद से जुड़े मामले में धीरज शर्मा नंदग्राम थाने गए थे। आरोप है कि यहीं उनसे मारपीट हुई।
मामले में डीसीपी सिटी राजेश कुमार ने कहा कि भाजपा नेता से पुलिसकर्मियों द्वारा मारपीट के आरोप की जांच के बाद कार्रवाई की गई है। एक दारोगा व दो सिपाही को सस्पेंड किया गया है।
धीरज पर स्वास्थ्यकर्मियों ने अभद्रता का लगाया आरोप
शनिवार रात ही मारपीट के मामले में भाजपाइयों के दबाव में धीरज शर्मा को जिला एमएमजी अस्पताल में मेडिकल कराने के लिए भेजा गया था। यहां अस्पताल में धीरज शर्मा व उनके साथ गए लोगों की स्वास्थ्यकर्मियों से नोक-झोंक हो गई। स्वास्थ्यकर्मियों ने धीरज शर्मा पर अभद्रता व मारपीट की धमकी देने का आरोप लगा कोतवाली में शिकायत दी है।
ईएमओ डॉ. बृजेश शेखर ने मामले की शिकायत कोतवाली में देकर कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में धीरज शर्मा का कहना है कि अभद्रता अस्पताल कर्मियों ने की है। हमारे साथी कार्यकर्ता सिर्फ खड़े थे। उन्हें निकलने के लिए कहा गया था।
स्कूल विवाद में चार पर केस
राजनगर एक्सटेंशन की एक सोसायटी स्थित जिस स्कूल पर विवाद चल रहा है, उसमें स्कूल कामगार की शिकायत पर चार लोगों पर रविवार को नंदग्राम थाने में केस दर्ज हुआ।
कामगार ने आरोप लगाया है कि निखिल शर्मा व उनके पिता नितिन शर्मा ने दो बाउंसर के साथ मिलकर उन्हें धमकाया व जातिसूचक शब्द कहे। महिला ने पूर्व में छेड़छाड़ का आरोप भी दोनों पर लगाया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।