Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार कार ट्रक में घुसी, युवक और दो युवती की मौत; चौथा दोस्त घायल

    By Jagran NewsEdited By: Geetarjun
    Updated: Sun, 18 Jun 2023 06:28 PM (IST)

    दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार कार आगे जा रहे ट्रक में घुस गई। शनिवार तड़के चार बजे के बाद जैस्मीन ग्रोव सोसायटी के सामने हुए हादसे में घायल कार सवार चार लोगों को अस्पताल में भर्ती कराने पर चिकित्सकों ने दो युवती व एक युवक को मृत घोषित कर दिया।

    Hero Image
    दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर हादसे क्षतिग्रस्त कार।

    गाजियाबाद, जागरण संवाददाता। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे (डीएमई) पर तेज रफ्तार कार आगे जा रहे ट्रक में घुस गई। शनिवार तड़के चार बजे के बाद जैस्मीन ग्रोव सोसायटी के सामने हुए हादसे में घायल कार सवार चार लोगों को अस्पताल में भर्ती कराने पर चिकित्सकों ने दो युवती व एक युवक को मृत घोषित कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार चला रहे चौथे युुवक को स्वजन अपने साथ दिल्ली ले गए हैं। कार से चिप्स व शराब की बोतल मिली है और घायल के चिकित्सीय परीक्षण में भी अल्कोहल की पुष्टि हुई है।

    एडीसीपी ट्रैफिक रामानंद कुशवाहा ने बताया कि दिल्ली के विकासपुरी की निकिता खत्री, अशोक विहार फेस-तीन की रिया मदान और मोतीनगर का तेजस्वी व चिराग शनिवार रात करीब आठ बजे अपने-अपने घर पर एक बर्थडे पार्टी में जाने की बात कहकर निकले थे।

    तेजस्वी, निकिता व रिया की मौत हो चुकी है और चिराग का दिल्ली में इलाज चल रहा है। तेजस्वी और चिराग का गारमेंट्स का काम है। निकिता मार्केटिंग एजेंसी में कार्यरत है और रिया मेकअप आर्टिस्ट है। चिराग अपने भाई गौरव की कार लेकर आया और इसमें सवार होकर निकले।

    चिराग ने पुलिस को बताया कि वे मंगोलपुरी (दिल्ली) जा रहे थे। डीएमई पर कैसे पहुंचे, उसे नहीं पता। घायल होने के कारण पुलिस उससे ज्यादा पूछताछ नहीं कर पाई। स्वजन का कहना है कि वे कहां गए, इसका नहीं पता। आधी रात को 12 बजे बात हुई तो चारों ने जल्दी आने की बात कही थी।

    comedy show banner
    comedy show banner