Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Ghaziabad: तीन कार सवार युवकों ने जीटी रोड पर मचाया हुड़दंग, सोती रही पुलिस; VIDEO वायरल

    By Avaneesh kumar MishraEdited By: Geetarjun
    Updated: Tue, 28 Feb 2023 08:47 PM (IST)

    तीन कार सवार 10 से अधिक युवकों ने साहिबाबाद कोतवाली क्षेत्र में जीटी रोड पर जमकर हुड़दंग मचाया। इससे वाहन चालकों के जान का खतरा बना। पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। जब वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस एक्शन में आई।

    Hero Image
    तीन कार सवार युवकों ने जीटी रोड पर मचाया हुड़दंग, सोती रही पुलिस; VIDEO वायरल

    गाजियाबाद, जागरण संवाददाता। तीन कार सवार 10 से अधिक युवकों ने साहिबाबाद कोतवाली क्षेत्र में जीटी रोड पर जमकर हुड़दंग मचाया। इससे वाहन चालकों के जान का खतरा बना। पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। मंगलवार को हुड़दंग का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर व्यापक रूप से प्रसारित हुआ तो पुलिस की नींद टूटी और मामले की छानबीन शुरू की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार को इंटरनेट मीडिया पर दो वीडियो व्यापक रूप से प्रसारित हुए। चार सेकेंड के वीडियो में दिखा कि नेक्सान कार सवार चार युवक खिड़की से बाहर निकले हैं। कार तेज गति से भीड़भाड़ वाली सड़क पर दौड़ रही है। 15 सेकेंड के दूसरे वीडियो में दिखा कि नेक्सान कार की खिड़की से चार युवक बाहर निकलकर शोर मचा रहे हैं।

    उसके पीछे क्रूज कार चल रही है। उसके सनरूफ से दो और खिड़की से एक युवक बाहर निकलकर हल्ला मचा रहा है। क्रूज के पीछे वरना कार चल रही है। उसके सनरूफ से तीन युवक बाहर निकलकर शोर मचा रहे हैं। कुछ दूर चलने पर तीनों कार लगभग बराबर होकर एक साथ चलने लगती हैं।

    पुलिस उपायुक्त कार्यालय के पास के बताए गए वीडियो

    इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित दोनों वीडियो के साथ लिखा गया है कि यह साहिबाबाद कोतवाली क्षेत्र का है। एक अन्य संदेश में लिखा गया है कि वीडियो डीसीपी कार्यालय के पास का है। साहिबाबाद कोतवाली क्षेत्र में पुलिस उपायुक्त ट्रांस हिंडन का कार्यालय है। कार्यालय जीटी रोड के पास में मोहन नगर पर है। वीडियो भी मोहन नगर चौराहे के पास का है।

    राहगीरों की जान का खतरा

    जीटी रोड बहुत ही व्यस्त सड़क है। कार सवार युवक जब हुड़दंग कर रहे थे तो रोड पर काफी वाहन चल रहे थे। इससे हादसे का खतरा बन रहा था। गनीमत रही कि कोई हादसा नहीं हुआ। मोहन नगर चौराहा पर डीसीपी ट्रांस हिंडन का कार्यालय, मोहन नगर पुलिस चौकी, यातायात पुलिस बूथ है। बावजूद इसके पुलिस को हुड़दंग की जानकारी नहीं हुई। इससे पुलिस की सतर्कता की पूरी तरह से पोल खुल गई।

    दो कार पकड़ी गईं

    पुलिस ने मंगलवार को दो कारों को पकड़ लिया है। कई आरोपित भी पकड़े गए हैं। तीसरी कार व अन्य आरोपितों की जानकारी पुलिस को मिल गई है। उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें लगी हैं। सभी आरोपितों के पकड़े जाने पर पुलिस मामले का राजफाश करेगी। पुलिस उपायुक्त, ट्रांस हिंडन डा. दीक्षा शर्मा ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। विधिक कार्रवाई की जाएगी।