Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad: गाजियाबाद में उछला अतीक अहमद का नाम, मशीन ऑपरेटर को गोली मारने की धमकी

    By vinit Edited By: Geetarjun
    Updated: Sat, 02 Mar 2024 11:22 AM (IST)

    मुरादनगर के अर्थ मूविंग मशीन ऑपरेटर को माफिया अतीक अहमद के नाम पर धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़ित मुरादनगर निवासी अयूब ने कविनगर पुलिस को शिकायत देकर बताया है कि कुशलिया निवासी ठेकेदार साजिद ने उनसे बुलंदशहर रोड औद्योगिक क्षेत्र में काम कराया था। उन्होंने 98 प्रतिशत काम पूरा कर दिया। ठेकेदार पर उनके एक लाख 63 हजार रुपये हैं।

    Hero Image
    अतीक अहमद के नाम पर मशीन ऑपरेटर को धमकी

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। मुरादनगर के अर्थ मूविंग मशीन ऑपरेटर को माफिया अतीक अहमद के नाम पर धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़ित मुरादनगर निवासी अयूब ने कविनगर पुलिस को शिकायत देकर बताया है कि कुशलिया निवासी ठेकेदार साजिद ने उनसे बुलंदशहर रोड औद्योगिक क्षेत्र में काम कराया था। उन्होंने 98 प्रतिशत काम पूरा कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ठेकेदार पर उनके एक लाख 63 हजार रुपये हैं। जब उन्होंने अपने रुपये मांगे तो ठेकेदार ने उन्हें पहचानने से मना करते हुए कहा कि वह अतीक अहमद का आदमी है। पीड़ित का आरोप है कि उन्हें गोली मारने की धमकी दी गई। पुलिस का कहना है कि आरोपों की जांच की जा रही है।

    अतीक अहमद की बीते साल ही हत्या कर दी गई थी। ऐसे में उसका कोई आदमी गाजियाबाद जनपद में काम कर रहा है इसकी जानकारी नहीं है।