CM योगी के रोड शो को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, घर से निकलने से पहले देखें रूट
Ghaziabad News यूपी के गाजियाबाद में शनिवार यानी 16 नवंबर को डायवर्जन रहेगा। सीएम योगी के रोड शो के चलते दोपहर में दो बजे से देर शाम तक रूट डायवर्ट रहेगा। बताया गया कि सीएम योगी उपचुनाव को लेकर भाजपा प्रत्याशी के लिए रोड शो करेंगे। आइए आपको बताते हैं कि आखिर किन-किन रूटों पर वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी संजीव शर्मा के समर्थन में विजय नगर क्षेत्र में रोड शो करने आएंगे। रोड शो के चलते कुछ मार्गों पर यातायात प्रतिबंधित रहेगा। पुलिस ने डायवर्जन प्लान जारी किया है। कार्यक्रम में आने वाले लोगों के लिए 11 स्थानों पर वाहन पार्किंग भी तय की गई है।
एडीसीपी यातायात पीयूष कुमार सिंह ने बताया कि डायवर्जन प्लान के मुताबिक ही शनिवार को यातायात संचालित किया जाएगा। डायवर्जन शनिवार दोपहर 12 बजे से देर शाम तक लागू रहेगा।
यह भी पढ़ें- कौन हैं दिल्ली के नए मेयर खींची? मिलेंगी खास सुविधाएं, विधानसभा चुनाव से पहले मिला ताज, पर चुनौतियां अपार
रोड शो की तैयारी में जुटा प्रशासन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार शाम को विजयनगर इलाके में रोड शो के लिए आएंगे। रोड शो के लिए सुरक्षा एजेंसियों ने तैयारी तेज कर दी है। उत्सव भवन से विजय नगर थाने जाने वाली रोड पर रोड शो के लिए बेरिकेडिंग लगा दी गयी है। इस रोड पर आज और कल यातायात भी बाधित रहेगा।
यह भी पढ़ें- Delhi Election: चुनाव से पहले केजरीवाल ने कांग्रेस को दिया झटका, तीन बार के विधायक AAP में शामिल
यह रहेगा डायवर्जन
-मोहननगर से मेरठ तिराहा की ओर आवाजाही बंद रहेगी। ऐसे वाहन मोहननगर से वसुंधरा से डाबर होते हुए यूपी गेट से एनएच-नौ होकर जाएंगे।
-राजनगर एक्सटेंशन चौराहे से मेरठ तिराहा एवं राजनगर एक्सटेंशन की ओर प्रतिबंध रहेगा। ऐसे वाहन हापुड़ चुंगी से आत्माराम स्टील से एनएच-नौ पर जाएंगे।
-जीटी रोड पर लोहा मंडी के पास साजन मोड़ से चौधरी मोड की ओर भारी वाहन नहीं आएंगे। लाल कुआं से एनएच-नौ होते हुए गंतव्य को जाएंगे।
-विजयनगर टी-पाइंट से विजय नगर की तरफ ऐसे वाहन नहीं जाएंगे। जल निगम टी-पाइंट से मेरठ तिराहा की ओर भी भारी वाहन नहीं जा पाएंगे।
निजी वाहनों के लिए डायवर्जन
-चौधरी मोड़ से रेलवे पुल उतार से उत्सव भवन की तरफ वाहन नहीं जा पाएंगे। ऐसे सभी वाहन रेलवे पुल उतार विजयनगर साइड से सिग्नल कारखाना होकर विजयनगर बाईपास की ओर जा सकेंगे।
-सैन चौक से रेलवे स्टेशन एवं डीएवी चौराहा प्रताप विहार की ओर आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
-मेडिकल तिराहा प्रताप विहार से सैन चौक की ओर वाहन नहीं जा पाएंगे।
वाहनों के लिए पार्किंग
-चौधरी मोड से रेलवे ब्रिज होते हुए आने वाले सभी हल्के वाहनों की पार्किंग रेलवे ग्राउण्ड (पी-एक) में की जाएगी-
-लेबर चौक की ओर से आने वाले सभी हल्के वाहनों की पार्किंग रामलीला मैदान (पी-दो) एवं जेकेजी इंटरनेशल स्कूल (पी-तीन) में की जायेगी।
-गऊशाला रोड/ थाना रोड से आने वाले सभी हल्के वाहनों की पार्किंग भीमा भाई पार्क (पी-चार) में की जायेगी।
-जल निगम टी-पाइंट की ओर से संतोष मेडीकल कॉलेज होते हुए आने वाले सभी हल्के वाहनों की पार्किंग न्यू रेनबो स्कूल (पी-छह), डीएवी स्कूल (पी-7), शास्त्री पार्क (पी-10) एवं रामलीला मैदान निकट जीवन ज्योति चौक (पी-11) में की जायेगी।
-सिद्धार्थ विहार से आने वाले सभी हल्के वाहनों की पार्किंग विश्वकर्मा तिराहे से दाहिने मुडकर होल्कर पार्क (पी-आठ) एवं मदरसा नूरानी ग्राउण्ड (पी-नौ) में की जाएगी।
-बसों की पार्किंग आर्मी मैदान (पी-पांच) में की जायेगी। सभी बसें सिद्धार्थ विहार-डीपीएस लाल बत्ती से मुड़कर भागीरथ चौक, विश्वकर्मा तिराहा, सम्राट चौक होते हुए आर्मी मैदान में आएंगी।
हेल्पलाइन नंबर
ट्रैफिक हेल्पलाइनयातायात हैल्पलाइन नम्बरः- 9643322904, 0120-2986100
यातायात निरीक्षक, प्रथमः- संतोष कुमार सिंह-7398000808
यातायात निरीक्षक, मुख्यालयः-संतोष चौहान-7007847097
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।