Ghaziabad News: सोसायटी के फ्लैट की बालकनी पर खूबसूरती ही खतरा, हो जाइए सावधान; घर आ सकती है पुलिस
गाजियाबाद के केडीपी ग्रैंड सवाना सोसायटी में फ्लैटों की बालकनी में रखे गमले और एसी यूनिट खतरे का कारण बन सकते हैं। एडीएम सिटी के निर्देशों के बावजूद निवासियों द्वारा लापरवाही बरती जा रही है। सोसायटी की एओए ने निवासियों से सामान हटाने की अपील की है क्योंकि बालकनी से भारी वस्तुएं गिरने से जान-माल का नुकसान हो सकता है। सुरक्षा उपायों का पालन करना अनिवार्य है।

लक्ष्य चौधरी, गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन स्थित केडीपी ग्रैंड सवाना सोसायटी में फ्लैटों के बाहर गमले, एसी आउटडोर यूनिट जैसी भारी वस्तु को बालकनी की रेलिंग और दीवारों पर रखा गया है। तेज हवाओं, वर्षा व अन्य कारणों से ये वस्तुएं नीचे गीर सकती हैं। जिससे जान-मान का नुकसान हो सकता है।
इस संबंध में अपर जिलाधिकारी नगर गंभीर सिंह ने सभी सोसायटी के एओए और आरडब्ल्यूए को 29 अप्रैल को निर्देश जारी किया था। निर्देश के बावजूद भी सोसायटी में अब तक कई फ्लैटों की बालकनी में गमले और भारी वस्तुएं रखी हुई हैं।
नियमों की अनदेखी कर रहे सोसयटी के लोग
सोसायटी की एओए (अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन) ने नोटिस और अपील जारी कर लोगों को बालकनी में रखे गमले, एसी की आउटडोर यूनिट या अन्य भारी वस्तुएं हटाने के लिए कहा था। इसके बावजूद कुछ निवासियों द्वारा नियमों की अनदेखी की जा रही है।
सोसायटी में बालकनी की रेलिंग और दीवारों में अधिक गैप होता है। जिससे भारी सामान या एसी यूनिट गिरने का खतरा बना रहता है। इसके अलावा हवा के दबाव, जानवरों की हलचल या बच्चों के कारण ये सामान नीचे गिर सकता है। जिससे जान-माल को गंभीर नुकसान हो सकता है। बता दें पुणे में कम्पाउंड में खेल रहे बच्चे के सिर पर गमला गिरने से उसकी मौत हो गई थी। यह घटना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई।
क्या बोले सोसायटी के लोग?
यह आदेश वाकई जरूरी था। हमने खुद देखा है कि बालकनी में गमले या दूसरी चीजें गिरने से नीचे लोगों को खतरा होता है। जल्द सोसायटी के सभी फ्लैटों की बालकनी से गमले हटने चाहिए। - राकेश सिंह चौहान, सोसायटी निवासी
एसी की बाहरी यूनिट कई बार बिना टेक्निकल फिटिंग के दीवार पर टांग दी जाती है। इससे न केवल सुरक्षा का खतरा होता है। बल्कि दीवार भी कमजोर हो जाती है। - लोमेश सिंह जयसवाल, सोसायटी निवासी
बच्चे अकसर बालकनी में खेलते हैं। अगर कोई गमला या एसी यूनिट गिर जाए तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता है। पहले भी फ्लैटों की बालकनी से गमले गिरने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। - ध्यान सिंह, सोसायटी निवासी
सोसायटी में एक हजार फ्लैट से ज्यादा फ्लैट है। 15 टावरों में करीब 30 से 40 फ्लैटों की बालकनी में अभी भी गमले रखे हुए हैं। फ्लैटों की बालकनी से सभी गमले व भारी वस्तुएं हटाई जाएं। - अनिल कुमार बंसल, सोसायटी निवासी
एडीएम सिटी के निर्देशों के अनुसार, सोसायटी में बालकनी में भारी सामान और एसी की बाहरी यूनिट को लेकर सुरक्षा मापदंडों का पालन सुनिश्चित किया जा रहा है। सभी निवासियों से सहयोग की अपेक्षा है ताकि किसी भी दुर्घटना से बचा जा सके। - राहुल बालियान, एओए अध्यक्ष
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।