Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    International Yoga Day 2022: बच्चों व बुजुर्गो में भी दिखा योग का उत्साह, पार्को में गूंजे भारत माता के जयकारे

    By Pradeep ChauhanEdited By:
    Updated: Tue, 21 Jun 2022 03:36 PM (IST)

    International Yoga Day 2022 इसके साथ ही रोजाना योग करने के लिए लोगों को जागरूक किया। इसमें योगा ट्रेनर डॉ आयुष चंद्र ने सभी को योगाभ्यास कराया और भागदौड़ भरी जिदंगी में योग कितना जरूरी है इसकी प्रासंगिकता को समझाया।

    Hero Image
    आरएचएएम फाउंडेशन के फाउंडर डॉ धीरज भार्गव ने कहा कि सुखी व निरोगी जीवन के लिए योग बहुत जरूरी है।

    गाजियाबाद, आनलाइन डेस्क। International Yoga Day 2022: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर मंगलवार को वसुंधरा 14 ए स्थित सेंट्रल पार्क में योगा एवं मेडिटेशन कैंप लगाया गया, जिसमें रजिस्टर्ड 100 प्रतिभागियों को निशुल्क टी शर्ट बांटी गई। अरहिंत चैरिटेबल हॉस्पिटल सोसायटी और जैन हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर वसुंधरा की ओर से आरएचएएम फाउंडेशन एंड रोटरी हेल्थ अवेयरनेस मिशन के सौजन्य से सुबह करीब 6 बजे शिविर की शुरुआत हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसमें बतौर मुख्य अतिथि चेयरमैन गाजियाबाद जिला पंचायत लक्ष्मी मावी ने शिरकत की। उन्होंने आरएचएएम के राष्ट्रहित में किए जाने वाले कार्यो की जमकर तारीफ की। इसके साथ ही रोजाना योग करने के लिए लोगों को जागरूक किया। इसमें योगा ट्रेनर डॉ आयुष चंद्र ने सभी को योगाभ्यास कराया और भागदौड़ भरी जिदंगी में योग कितना जरूरी है इसकी प्रासंगिकता को समझाया।

    उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को अपनी रोजाना की दिनचर्या में योग को जरूर शामिल करना चाहिए। योग बीमारियों को भगाने के लिए सबसे कारगर उपाय है। उन्होंने कई तरह के आसनों का अभ्यास कराया। आरएचएएम फाउंडेशन के फाउंडर डॉ धीरज भार्गव ने कहा कि सुखी व निरोगी जीवन के लिए योग बहुत जरूरी है।

    योग से इंसान शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहता है। इसलिए रोजाना सुबह व शाम योगाभ्यास करने के लिए समय जरूर निकालना चाहिए। योग ऋषि-मुनियों की परंपरा है और इसके महत्व को समझने और जानने की जरूरत है। योग डे और मेडिटेशन कैंप में रोटरी क्लब ऑफ इंदिरापुरम गैलोर से प्रतीक भार्गव और रोटरी क्लब ऑफ गाजियाबाद सेफरोन की अध्यक्ष कुनिका भार्गव ने भी अपना पूरा सहयोग दिया। उन्होंने कहा कि आज के व्यस्त जीवन में योग का बड़ा महत्व है।

    योग से शरीर ही स्वस्थ नहीं रहता है बल्कि इंसान आध्यात्मिकता की ओर भी बढ़ता है। वहीं, आरएचएएम फाउंडेशन की ट्रेजरार मनीषा भार्गव ने भी योग और ध्यान के महत्व पर प्रकाश डाला। डॉ पीके जैन ने कहा कि अपने रोजमर्रा के व्यस्त जिंदगी से रोजाना कुछ समय योगाभ्यास के लिए जरूर निकालना चाहिए।

    योग में रोगों को खत्म करने की शक्ति छिपी है और हर व्यक्ति को योग की अहमियत को समझना चाहिए। इसके साथ ही मेडिटेशन में इंसान को ईश्वर से जोड्ने की शक्ति भी छिपी हुई है। इस मौके पर आरएचएएम फाउंडेशन के सचिव रो दयानंद शर्मा, रो अपूर्व राज, रो सोनाक्षी बंसल, डॉ पीके जैन और लक्ष्मी मावी मौजूद रहे। योगा एवं मेडिटेशन कैंप में आसपास के लोगों ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। भारत माता के जयकारों के साथ योगा एवं मेडिटेशन कैंप का समापन किया गया। 

    विक्रम इंक्लेव एक्सटेंशन स्थित प्रयास पार्क में अमरदीप, अतुल, अमित, मनोज, मनीश, रामनाथ, दिनेश और सत्यपाल के नेतृत्व में योग किया गया। जबकि वैष्णवी शाखा लवकुश नगर गौरी शंकर पार्क शालीमार गार्डन मैन में योग शिक्षक निशू राठौरिया और दक्षिता ने 50 बालिकाओं को योगाभ्यास कराया।

    वहीं, रामप्रस्थ ग्रींस वैशाली में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर कार्यशाला हुई। कार्यक्रम में 70 से ज़्यादा लोगों ने भाग लिया। इस कार्यशाला में आयुष मंत्रालय से मान्यता प्राप्त योग शिक्षक कीर्ति राठी सिकेरिया ने लोगों को इस बार की थीम 'मानवता के लिए योग' और योग का हमारे जीवन में प्रभाव की जानकारी दी। 

    वैदिक योग समिति की ओर से वसुंधरा सेक्टर-11 स्थित विद्या बाल भवन में डा सुधा राणा के सानिध्य में योग कक्षा का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में निगम पार्षद मति मंजू त्यागी, नरेश भाटी के साथ श्री लेख राज, हँसबीर, संगीता, कुंदन, रोशनी, राजेश आदि मौजूद रहे।