Ghaziabad News: किराएदार ने मकान मालिक के भाई का किया अपहरण, फिरौती नहीं मिलने पर हत्या, सात माह बाद खुलासा
एक व्यक्ति ने जुलाई में घर खरीदा था जहां पहले से किराए पर रह रहे एक परिवार को उन्होंने निकाला नहीं था। जिसके बाद परिवार ने मकान मालिक के छोटे भाई का अपहरण कर लिया पीड़ित परिवार ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया लेकिन आरोपी परिवार सहित फरार हो गया।

लोनी, जागरण संवाददाता। बार्डर थाना क्षेत्र की उत्तरांचल कालोनी से सात माह पूर्व अपहृत किशोर की हत्या कर शव खतौली गंगनहर में बहा दिया गया। हालांकि पुलिस पूर्व में इस मामले में सात लोगों को जेल भेज चुकी है, लेकिन मामले से पर्दा नहीं उठ सका था। अब पुलिस ने किशोर के स्वजन की मदद से एक आरोपित को गिरफ्तार कर मामले का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपित को जेल भेज दिया है।
उत्तरांचल विहार सोसायटी के नौशाद ने जुलाई माह के दौरान कालोनी में एक मकान खरीदा था। मकान में गुलजार युवक, उसके पिता, बहन और मामा किराए पर रहते थे। मकान खरीदने के बाद भी उन्होंने किराए पर रह रहे लोगों से घर खाली नहीं कराया। 13 अगस्त को उनका छोटा भाई अनस घर पर था, तभी किराएदार उसे अपने साथ ले गया। कुछ देर बाद उसने घर वापस आकर अनस के लापता होने की जानकारी दी। स्वजन ने गुलजार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।
15 अगस्त को वह परिवार के अन्य सदस्य को लेकर घर से फरार हो गया। पीड़ित सात माह से अपने भाई की सकुशल बरामदगी के लिए अधिकारियों के दफ्तर में चक्कर लगा रहे थे। बार्डर थाना प्रभारी निरीक्षक सचिन कुमार ने बताया कि पीड़ित पक्ष की मदद से फुरकान निवासी नगला हरेरु जिला मेरठ को गिरफ्तार किया गया। पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि अनस का फिरौती मांगने के लिए अपहरण किया था।
इससे पहले कि फिरौती मांगते सभी के नाम खुल गए। पकड़े जाने के डर से उसकी खतौली फलावदा मार्ग स्थित एक गन्ने के खेत में गला दबाकर हत्या कर दी। आरोपितों ने सुराग छिपाने के लिए किशोर का शव खतौली गांव के बाहर गंगनहर में बहा दिया। उन्होंने बताया कि मामले में सात लोगों को जेल भेजा जा चुका है। एक आरोपित से पूछताछ के बाद गन्ने के खेत में ड्रोन कैमरे से तलाशी भी ली गई थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।