Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    GDA के नोटिस पर रोका गया मंदिर का निर्माण, लोग काफी नाराज; वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 08:26 PM (IST)

    गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन स्थित प्लेटिनम सोसाइटी में मंदिर निर्माण जीडीए द्वारा रुकवाए जाने से लोग नाराज हैं। निवासियों का कहना है कि 220 परिवारों की सहमति के बाद मंदिर का निर्माण शुरू हुआ था लेकिन एक शिकायत के बाद जीडीए ने इसे अवैध बताते हुए रोक दिया। लोगों का कहना है कि मंदिर का निर्माण ऐसी जगह पर हो रहा था जो किसी काम की नहीं थी।

    Hero Image
    प्लेटिनम सोसाइटी में मंदिर निर्माण जीडीए द्वारा रुकवाए जाने से लोग नाराज हैं। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन स्थित प्लेटिनम सोसाइटी में मंदिर निर्माण रोके जाने से लोग जीडीए से नाराज हैं। सोसाइटी में रहने वाले लोगों के आपसी सहयोग से मंदिर का निर्माण कराया जा रहा था। सोसाइटी की ओर से ही शिकायत मिलने के बाद जीडीए ने नोटिस देकर मंदिर निर्माण रुकवा दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोगों का कहना है कि यहां कुल 280 परिवार रहते हैं। जिनमें से 220 लोगों ने सोसाइटी परिसर में हस्ताक्षर कर मंदिर निर्माण की सहमति दी थी। जिसके बाद सोसाइटी के एक कोने में मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हो गया।

    सोसाइटी के एक निवासी ने मंदिर निर्माण को अवैध निर्माण बताते हुए जीडीए से इसकी शिकायत की। जिसके बाद जीडीए ने मंदिर में निर्माण कार्य रुकवा दिया। 

    लोगों का कहना है कि जहां मंदिर बनाया जा रहा है, वहां न तो पार्किंग है, न ही पार्क और न ही उस जगह का किसी तरह से उपयोग हो रहा था। इसके बावजूद मंदिर निर्माण का कार्य रुकवा दिया गया।