GDA के नोटिस पर रोका गया मंदिर का निर्माण, लोग काफी नाराज; वजह जानकर रह जाएंगे हैरान
गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन स्थित प्लेटिनम सोसाइटी में मंदिर निर्माण जीडीए द्वारा रुकवाए जाने से लोग नाराज हैं। निवासियों का कहना है कि 220 परिवारों की सहमति के बाद मंदिर का निर्माण शुरू हुआ था लेकिन एक शिकायत के बाद जीडीए ने इसे अवैध बताते हुए रोक दिया। लोगों का कहना है कि मंदिर का निर्माण ऐसी जगह पर हो रहा था जो किसी काम की नहीं थी।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन स्थित प्लेटिनम सोसाइटी में मंदिर निर्माण रोके जाने से लोग जीडीए से नाराज हैं। सोसाइटी में रहने वाले लोगों के आपसी सहयोग से मंदिर का निर्माण कराया जा रहा था। सोसाइटी की ओर से ही शिकायत मिलने के बाद जीडीए ने नोटिस देकर मंदिर निर्माण रुकवा दिया।
लोगों का कहना है कि यहां कुल 280 परिवार रहते हैं। जिनमें से 220 लोगों ने सोसाइटी परिसर में हस्ताक्षर कर मंदिर निर्माण की सहमति दी थी। जिसके बाद सोसाइटी के एक कोने में मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हो गया।
सोसाइटी के एक निवासी ने मंदिर निर्माण को अवैध निर्माण बताते हुए जीडीए से इसकी शिकायत की। जिसके बाद जीडीए ने मंदिर में निर्माण कार्य रुकवा दिया।
लोगों का कहना है कि जहां मंदिर बनाया जा रहा है, वहां न तो पार्किंग है, न ही पार्क और न ही उस जगह का किसी तरह से उपयोग हो रहा था। इसके बावजूद मंदिर निर्माण का कार्य रुकवा दिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।