Ghaziabad News: इस हालत में मिला लोन एजेंट का शव, पुलिस को कमरे से नहीं मिला सुसाइड नोट
गाजियाबाद के वसुंधरा सेक्टर-10 में पुष्पेंद्र नामक एक व्यक्ति का शव फांसी से लटका मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है लेकिन कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुष्पेंद्र एक निजी फाइनेंस कंपनी में कार्यरत थे और पुलिस मामले की तह तक जाने का प्रयास कर रही है।

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद (गाजियाबाद)। गाजियाबाद जनपद में इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के वसुंधरा सेक्टर-10 निवासी पुष्पेंद्र का शव घर में फंदे से लटका मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
पुलिस प्रथम दृष्टया मामले को आत्महत्या से जोड़कर चल रही है। मौके से पुलिस को सुसाइड नोट नहीं मिला है।
वसुंधरा सेक्टर-10 में रहने वाले 46 वर्षीय पुष्पेंद्र निजी फाइनेंस कंपनी में लोन डिपार्टमेंट में काम करते थे। एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि बुधवार सुबह पुलिस को आत्महत्या की सूचना मिली थी।
पुलिस को पुष्पेंद्र की पत्नी ने बताया कि उन्होंने पति को फंदे से लटका देखकर नीचे उतारा और अस्पताल ले गईं। अस्पताल में चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
वहीं, प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। फिलहाल परिवार की तरफ से तहरीर नहीं मिली है। ओर से किसी तरह का कोई आरोप-प्रत्यारोप नहीं है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।