जौनपुर से SP सांसद बाबू सिंह कुशवाहा और दवा कारोबारी पर ईडी कोर्ट में चलेगा मुकदमा, पढ़ें क्या है मामला
Babu Singh Kushwaha Case समाजवादी पार्टी के जौनपुर से सांसद बाबू सिंह कुशवाहा और दवा कारोबारी सौरभ जैन की मुश्किलें आने वाले समय में बढ़ने वाली है।बता दें ईडी के अधिकारियों ने सोमवार को कोर्ट में मामले की फाइल पेश की। अब इस केस में सुनवाई 25 सितंबर को होगी।बता दें इससे पहले भी दोनों के खिलाफ कई मामले CBI की अदालत में विचारधीन हैं।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। वर्ष 2007-11 के बीच उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में दवा व मेडिकल उपकरण की खरीद में हुए एनआरएचएम घोटाले में आरोपित जौनपुर से सपा सांसद बाबू सिंह कुशवाहा और दवा कारोबारी सौरभ जैन के खिलाफ गाजियाबाद स्थित विशेष न्यायाधीश ईडी की अदालत में मुकदमा चलेगा।
ED ने अदालत में फाइल की पेश
ईडी के अधिकारियों ने सोमवार को अदालत में मामले की फाइल पेश की। अब मामले में सुनवाई के लिए 25 सितंबर की तारीख लगाई गई है। दरअसल, पिछले दिनों ईडी ने कार्रवाई करते हुए बाबू सिंह कुशवाहा की करोड़ों की संपत्ति को संबंद्ध किया था।
एनआरएचएम के तहत हुए करोड़ों रुपये के दवाई घोटाला
जांच के बाद ईडी ने बाबू सिंह कुशवाहा व दवा कारोबारी सौरभ जैन के खिलाफ दस्तावेजों की पूरी फाइल ईडी कोर्ट में पेश की। मालूम हो कि बसपा शासन काल के दौरान एनआरएचएम के तहत हुए करोड़ों रुपये के दवाई घोटाले में सीबीआई ने पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा (Babu Singh Kushwaha), दवा कारोबारी सौरभ जैन (Saurabh Jain) समेत अन्य आरोपित बनाया था। इनके खिलाफ सीबीआई की अदालत में कई मुकदमें विचाराधीन हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।