Ghaziabad: जब सरकार दे रही सुविधा, तो फिर कहां अटका मामला? हजारों घरों में अभी तक नहीं पहुंची सौर ऊर्जा की रोशनी
प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत सोलर पैनल लगाने की गति धीमी है जबकि सरकार सब्सिडी भी दे रही है। गाजियाबाद में 2024-25 में 15670 घरों का लक्ष्य है जिसमें से 3391 घरों में पैनल लगे। गौतमबुद्ध नगर में 2025-26 के लिए 1664 घरों में पैनल लगे। जागरूकता की कमी के कारण समस्या आ रही है कुम्हैड़ा को आदर्श गांव बनाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत घरों पर सोलर पैनल लगाने का काम लक्ष्य के मुकाबले धीमी गति से चल रहा है। ऐसे में सवाल यह है कि हर घर तक सौर ऊर्जा की रोशनी कैसे पहुंचेगी। यह हाल तब है जब सरकार सोलर पैनल लगाने पर सब्सिडी भी दे रही है।
सरकार एक किलोवाट क्षमता का सोलर पैनल लगाने पर 45 हजार रुपये, दो किलोवाट का सोलर पैनल लगाने पर 90 हजार रुपये और तीन किलोवाट का सोलर पैनल लगाने पर 1.08 लाख रुपये की सब्सिडी देती है। जिले में वर्ष 2025-25 में 1,5670 घरों में सोलर पैनल लगाने का लक्ष्य रखा गया है।
इसके सापेक्ष अब तक कुल 8,891 आवेदन प्राप्त हुए हैं। 5,359 घरों पर सोलर पैनल लगाने के लिए विक्रेताओं का चयन कर लिया गया है और कुल 3,391 घरों में सोलर पैनल लगा दिए गए हैं। गौतमबुद्ध नगर में वित्तीय वर्ष 2025-26 में 6,268 घरों में सोलर पैनल लगाने का लक्ष्य रखा गया है।
इसके सापेक्ष अब तक 7,380 लोगों ने सोलर पैनल लगवाने के लिए आवेदन किया है। 2,915 घरों में सोलर पैनल लगाने के लिए विक्रेता का चयन कर लिया गया है और वर्तमान में 1,664 घरों में सोलर पैनल लग चुके हैं।
विभागीय अधिकारियों के अनुसार, सोलर पैनल लगवाने में लोगों की कम रुचि के कारण समस्या आ रही है, लोगों को योजना के प्रति जागरूक किया जा रहा है। सीडीओ अभिनव गोपाल ने बताया कि जिले में प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत कुम्हैड़ा को आदर्श गांव बनाने का काम किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक लोग अपने घरों में सोलर पैनल लगवाएं। यहां 500 घरों में सोलर पैनल लगाए जाने हैं।
इसके अलावा, सोलर पैनल लगाने में लापरवाही बरतने वाले विक्रेताओं की समीक्षा कर उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए पत्राचार भी किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।