Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोस्त के फोन में बहन का नंबर देखने पर गुस्साया शख्स, कहासुनी के बाद फोड़ दिया सिर; पहुंचा अस्पताल

    Updated: Sat, 10 May 2025 07:02 PM (IST)

    मुरादनगर में एक युवक ने अपने दोस्त के फोन में अपनी बहन का नंबर देखा जिससे नाराज़ होकर उसने मारपीट की और दोस्त का सिर फोड़ दिया। घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं गाजियाबाद पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक बदमाश को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है जो कई मामलों में वांछित था।

    Hero Image
    दोस्त के फोन में बहन का नंबर मिलने पर सिर फोड़ा।

    संवाद सहयोगी, मुरादनगर। थाना क्षेत्र में एक युवक ने दोस्त के फोन में अपनी बहन का नंबर देखकर इस कदर नाराज हुआ कि उसने मारपीट करके दोस्त का सिर फोड़ दिया। युवक को डॉक्टरी सहायता दी गई है।

    नगर में रावली रोड स्थित एक रेस्टोरेंट दो दोस्त एक रेस्टोरेंट में बैठकर बात कर रहे थे। इस दौरान एक दोस्त वाशरूम के लिए गया। वॉशरूम जाने की जल्दी में युवक अपना फोन लॉक करना भूल गया। दूसरे दोस्त ने उसका फोन देखने लगा तो उसके फोन उसकी बहन का फोन नंबर मिला। नंबर देख युवक ने अपने दोस्त से खूब गालीगलौज की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाहर निकलकर दोनों के बीच में जमकर झगड़ा हुआ। झगड़े में क्रोधित युवक ने भारी वस्तु से प्रहार करके अपने दोस्त का सिर फोड़ दिया। झगड़े के बाद गुस्साया युवक मौके से चला गया। घायल युवक को डॉक्टरी सहायता दी गई है।

    गाजियाबाद में पुलिस ने बदमाश को पकड़ा

    बीती रात चेकिंग कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक बदमाश को पकड़ा। पकड़ा गया बदमाश तमंचे के साथ वारदात के इरादे से घूम रहा था। बदमाश चोरी व लूट की कई घटनाओं में वांछित हैं। एसीपी ने बताया कि बीती रात पुलिस आयुध निर्माणी से जंगलों की ओर जाने वाली सड़क पर पुलिस टीम चेकिंग कर रही है। चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने एक युवक को संदिग्ध हालात में घूमते हुए देखा तो उसे रुकने का इशारा। पुलिस द्वारा रोके जाने पर युवक भागने का प्रयास करने लगा।

    कई वारदातों में वांछित था बदमाश

    पुलिस ने पीछा करके युवक को पकड़ा। युवक शातिर बदमाश बताया जा रहा है, जिसकी पहचान सहबिस्बा क्षेत्र के दानिश के तौर पर की गई है। बदमाश जिले में हुई लूट, चोरी व झपटमारी की अलग अलग वारदातों में वांछित है। बदमाश रात को वारदात के इरादे से सुनसान क्षेत्र में घूम रहा था। बदमाश के पास से चोरी की बाइक व वारदात में इस्तेमाल होने वाले तमंचा बरामद किया गया है।