Ghaziabad News: खोड़ा में सीवर के पानी से जनजीवन अस्त-व्यस्त, लोगों को घरों से निकलना हुआ मुश्किल
साहिबाबाद के खोड़ा में सीवर का पानी गलियों में बह रहा है जिससे निवासियों का जीवन दूभर हो गया है। नालियों की सफाई न होने से गंदगी जमा है और पानी सड़कों पर बह रहा है। लोगों को घरों से निकलने में परेशानी हो रही है और बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। शिकायत के बावजूद नगर पालिका की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। खोड़ा की प्रसिद्ध विहार कॉलोनी में वैष्णव धाम गोल मंदिर के पास गलियों में सीवर का पानी ओवरफ्लो हो रहा है। इससे लोगों का घरों से निकलना भी मुश्किल हो रहा है। निवासियों का आरोप है कि खोड़ा नगर पालिका से शिकायत करने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हुआ है।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि पिछले चार महीनों से नालियों की सफाई नहीं हुई है। नतीजतन, नालियां गंदगी से अटी पड़ी हैं। पानी का बहाव न होने से पानी सड़कों पर बह रहा है। स्थिति इतनी विकट है कि घर से बाहर निकलने में भी बार-बार परेशानी हो रही है। बदबू के कारण घर के अंदर रहना भी मुश्किल हो रहा है।
मच्छरों के पनपने से डेंगू, मलेरिया और टाइफाइड जैसी संक्रामक बीमारियों का खतरा बना हुआ है। निवासियों ने गंदगी के कारण रिश्तेदारों को घर बुलाने में भी शर्मिंदगी जताई।
स्थानीय निवासी लवकुश ने बताया कि उन्होंने कई बार खोड़ा नगर पालिका और जनप्रतिनिधियों से शिकायत की है, लेकिन कोई भी इस समस्या का समाधान करने को तैयार नहीं है। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अभिषेक कुमार ने बताया कि समस्या पर विचार किया जा रहा है और जल्द ही इसका समाधान कर दिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।