Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत-पाक तनाव के बीच गाजियाबाद में बड़े संस्थानों की बढ़ी सुरक्षा, चेकिंग भी सख्त

    By vinit Edited By: Monu Kumar Jha
    Updated: Fri, 09 May 2025 04:51 PM (IST)

    भारत-पाक के बीच तनाव बढ़ने पर गाजियाबाद में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। हिंडन एयरफोर्स स्टेशन मुरादनगर स्थित आर्डिनेंस फैक्ट्री और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड जैसे महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा बढ़ाई गई है। पुलिस ने मेट्रो नमो भारत और रेलवे स्टेशनों पर भी चौकसी बढ़ा दी है। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह से तैयार है और संवेदनशील इलाकों में पैदल मार्च कर रही है।

    Hero Image
    हिंडन एयरफोर्स स्टेशन, आर्डिनेंस फैक्ट्री मुरादनगर आदि में बढ़ाई गई सुरक्षा। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। भारत-पाक के बीच चल रहे संघर्ष के बीच पुलिस ने चेकिंग तेज कर दी है। जनपद महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। हिंडन एयरफोर्स स्टेशन, मुरादनगर स्थित आर्डिनेंस फैक्ट्री, साहिबाबाद स्थित भारत इलेक्ट्रोनिक्स लिमिटेड और सेंट्रल इलेक्ट्रोनिक्स लिमिटेड की बाहरी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एयरफोर्स स्टेशन को छोड़ अन्य प्रतिष्ठानों की सुरक्षा अर्द्धसैनिक बलों के जिम्मे है। पुलिस ने मेट्रो, नमो भारत, बस अड़्डा और रेलवे स्टेशन पर भी सुरक्षा बढ़ा दी है।

    पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा

    बृहस्पतिवार रात भारत और पाकिस्तान के बीच तेज हुए सैन्य संघर्ष में आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयारी की जा रही है। पुलिस ने महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों पर पहरा बढ़ा दिया है।

    सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण हिंडन एयरफोर्स स्टेशन के आसपास पुलिस निगाह रखे हुए हैं। एयरफोर्स स्टेशन में वायुसैनिक सुरक्षा की कमान संभालते हैं।

    हिंडन एयरफोर्स स्टेशन किसी भी हालात से निपटने के लिए सक्षम है। पुलिस ने मेट्रो स्टेशनों, नमो भारत स्टेशन, बस अड्डे और रेलवे स्टेशनों के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी है। संवेदनशील इलाको में पुलिस शाम को पैदल मार्च भी निकालेगी।

    रक्षा क्षेत्र में देश की शान है बीईएल

    रक्षा संचार क्षेत्र में भारत इलेक्ट्रोनिक्स लिमिटेड देश की शान है। बीईएल कई तरह के डिफेंस संचार उत्पाद तैयार करती है। कई तरह के रडार, मोबाइल कमांड एंड कंट्रोल सेंटर बीईएल तैयार करती है।

    भारतीय थल सेना, वायु सेना और नौसेना बीईएल के बने उत्पादों के खरीदार हैं। रक्षा क्षेत्र में मेक इन इंडिया के तहत बीईएल ने कई बड़े आर्डर प्राप्त किए थे। मौजूदा लड़ाई में भी बीईएल में बने कई उत्पादों की महत्वपूर्ण भूमिका है।

    सुरक्षा के लिहाज से पुलिस अतिरिक्त सतर्कता बरत रही है। भीड़भाड़ वाले इलाकों पर निगाह रखी जा रही है।

    जे रविंद्र गौड, पुलिस आयुक्त

    यह भी पढ़ें: India Pakistan Tension: गाजियाबाद में चेकिंग तेज, रेलवे स्टेशन-बस अड्डों पर बढ़ी सुरक्षा; हर तरफ पैनी नजर