गाजियाबाद के स्कूलों में अटका 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के रजिस्ट्रेशन, शिक्षा विभाग ने दिया अल्टीमेटम
गाजियाबाद में स्कूलों की लापरवाही के कारण कई छात्र 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए पंजीकरण नहीं कर पा रहे हैं। 25 स्कूलों ने यू-डायस पोर्टल पर डेटा दर्ज नहीं किया है जिससे छात्रों को पैन नंबर और अपार आईडी नहीं मिल पा रही है जो पंजीकरण के लिए अनिवार्य है। बेसिक शिक्षा विभाग ने स्कूलों को तीन दिन का समय दिया है जिसके बाद कार्रवाई की जाएगी।
दीपा शर्मा, गाजियाबाद। जिले में स्कूलों की लापरवाही के कारण सैकड़ों छात्र 10वीं और 12वीं बोर्ड के लिए पंजीकरण नहीं करा पा रहे हैं। 25 स्कूलों ने अभी तक यू-डायस पोर्टल पर डेटा दर्ज कर नंबर नहीं लिया है। जिससे छात्रों को परेशानी हो रही है।
बेसिक शिक्षा विभाग स्कूलों को बार-बार रिमाइंडर भेज रहा है। इसके बावजूद स्कूल लापरवाही बरत रहे हैं। अब बेसिक शिक्षा विभाग ने स्कूलों को यू-डायस पोर्टल पर डेटा दर्ज करने और अपडेट करने के लिए तीन दिन का समय दिया है। तय समय सीमा के अंदर डेटा दर्ज न करने पर स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
सभी स्कूलों को अब यू-डायस पोर्टल पर स्कूल, छात्र और शिक्षक प्रोफाइल डेटा दर्ज करना होगा। साथ ही, हर साल पोर्टल पर डेटा अपडेट करना होगा। इसी डेटा के आधार पर सभी छात्रों को पैन नंबर मिलता है और पैन नंबर से अपार आईडी मिलती है।
डेटा दर्ज न होने पर छात्रों को 10वीं और 12वीं बोर्ड के लिए पंजीकरण कराने या दूसरे स्कूलों में दाखिला लेने में दिक्कत आती है। इसके बावजूद, बड़ी संख्या में ऐसे स्कूल हैं जो हर साल यू-डायस पोर्टल पर डेटा दर्ज करने में लापरवाही बरतते हैं। इससे छात्रों और उनके अभिभावकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
बोर्ड पंजीकरण के लिए पैन नंबर और अपार आईडी अनिवार्य
यू-डायस पैनल समन्वयक रुचि त्यागी ने बताया कि अब 10वीं और 12वीं बोर्ड में पंजीकरण के लिए पैन नंबर और अपार आईडी अनिवार्य है। लेकिन 25 स्कूलों ने अभी तक यू-डायस पोर्टल पर डेटा दर्ज नहीं किया है। जिसके कारण छात्रों को पैन नंबर नहीं मिल पाए हैं और पैन नंबर न होने के कारण अपार आईडी भी नहीं बन पा रही है। जिसके कारण छात्र 10वीं और 12वीं में पंजीकरण नहीं करा पा रहे हैं।
150 स्कूलों ने अपडेट नहीं किया डेटा
जिले में कुल 2,732 स्कूल हैं। इनमें से लगभग 150 स्कूलों ने अभी तक डेटा अपडेट नहीं किया है। इनमें से कुछ स्कूलों ने छात्रों को अगली कक्षा में प्रमोट नहीं किया है। कुछ स्कूलों ने अभी तक स्कूल प्रोफ़ाइल, शिक्षक प्रोफ़ाइल और छात्र प्रोफ़ाइल डेटा दर्ज और अपडेट नहीं किया है। जबकि अब स्कूलों के लिए यू-डायस पोर्टल पर डेटा अपडेट करना अनिवार्य है।
अपार आईडी और छात्रों का पैन नंबर क्या है?
पैन (स्थायी शिक्षा संख्या) छात्रों की एक विशिष्ट पहचान संख्या है। जो स्कूलों द्वारा यू-डायस पोर्टल पर प्रोफ़ाइल डेटा दर्ज करने के बाद छात्रों को दी जाती है। इस पैन नंबर से ही अपार आईडी बनाई जाती है। अपार आईडी (स्वचालित स्थायी शैक्षणिक खाता रजिस्ट्री) एक प्रकार का रिकॉर्ड है। जिसमें छात्रों के सभी शैक्षणिक रिकॉर्ड और पुरस्कार आदि देखे जा सकेंगे। अपार आईडी अब सभी सरकारी, निजी और सहायता प्राप्त स्कूलों के छात्रों के लिए अनिवार्य है।
स्कूलों को यू-डायस पोर्टल पर डेटा दर्ज और अपडेट करने के लिए तीन दिन का समय दिया गया है। निर्धारित समय सीमा के भीतर डेटा दर्ज न करने वाले स्कूलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पहले नोटिस दिया जाएगा। इसके बाद पोर्टल पर स्कूल बंद दिखाए जाएँगे।
- ओपी यादव, बेसिक शिक्षा अधिकारी, गाजियाबाद
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।