Ghaziabad Crime: आढ़ती की आत्महत्या के मामले में चौकी प्रभारी निलंबित, लगे थे गंभीर आरोप
साहिबाबाद फल मंडी के व्यापारी योगेंद्र राघव की आत्महत्या के मामले में डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटील ने रेलवे रोड चौकी प्रभारी लालचंद कन्नौजिया को नि ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। साहिबाबाद नवीन फल-सब्जी मंडी के आढ़ती मसूरी थानाक्षेत्र के आकाशनगर में रहने वाले योगेंद्र राघव की आत्महत्या मामले में डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटील ने रेलवे रोड चौकी प्रभारी लालचंद कन्नौजिया को निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही उनपर विभागीय जांच भी बैठाई गई है।
आत्महत्या के बाद उनके बेटे ने कारोबारी के पार्टनर राशिद, रेलवे रोड चौकी प्रभारी समेत पांच आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। चौकी प्रभारी पर आरोपितों के साथ मिलकर पीड़ित पर एक मामले में समझौता बनाने का दबाव था। मामले में जांच के बाद डीसीपी ने यह कार्रवाई की है।
बता दें कि आकाश नगर निवासी योगेंद्र राघव साहिबाबाद सब्जी मंडी में फलों की आढ़ती थे। उनकी यहां बाबा भोलेनाथ फ्रूट एंड कंपनी के नाम से फर्म थी। कारोबार में राशिद उनका पार्टनर था। कारोबारी के बेटे अतुल राघव ने दर्ज कराई रिपोर्ट में आरोप लगाया था कि राशिद से कारोबार के हिसाब को लेकर उनके पिता की अनबन चल रही थी।
हिसाब को लेकर राशिद, उनके भाई सानू, कल्लू और साथी अतुल उनके पिता को मारने की धमकी देते थे। पीड़ित ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर की तो जांच रेलवे रोड चौकी प्रभारी लालचंद कन्नौजिया के पास पहुंची। आरोप है कि चौकी प्रभारी ने उनके पिता को डराया और मामले में समझौते का दबाव बनाया।
आरोप है कि गिरफ्तारी का डर दिखाते हुए उन्हें हवालात में भी बंद कर दिया और जबरन समझौतानामा पर हस्ताक्षर भी करा लिए। इसके बाद से उनके पिता मानसिक तनाव में रहने लगे। योगेंद्र राघव ने तनाव में आकर 25 जुलाई की सुबह गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। मामले में मसूरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।
डीसीपी निमिष पाटील ने बताया कि मसूरी पुलिस से शुरूआती जांच की रिपोर्ट मिली थी। इसे उच्चाधिकारियों तक भेजा गया था। उपनिरीक्षक लालचंद कन्नौजिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। मामले की जांच मसूरी पुलिस कर रही है।
पूर्व में भी निलंबित हो चुके हैं लाल सिंह कन्नोजिया
इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के नीतिखंड स्थित घड़ियों के एक शोरूम में घोड़ा सहन गिरोह के बदमाशों ने तीन करोड़ कीमत से अधिक की घड़ियों चोरी की थी। इस घटना के दौरान लाल सिंह कन्नोजिया नीतिखंड के चौकी प्रभारी थे।
घटना के दौरान उनकी लापरवाही उजागर हुई थी। इसके चलते उन्हें निलंबित किया गया था। बाद में वह बहाल हो गए थे और उन्हें रेलवे रोड चौकी लिंक रोड का चौकी प्रभारी बनाया गया था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।