Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सड़कों पर सुरक्षित सफर के लिए इंतजाम नाकाफी, कोहरे में वाहन चलाने के दौरान क्या करें और क्या न करें?

    Updated: Tue, 10 Dec 2024 11:58 AM (IST)

    सड़कों पर सुगम सफर के लिए इंतजाम नाकाफी हैं। ऐसे में कोहरे में अपने और परिवार की सुरक्षा के लिए वाहन चलाते वक्त गति का रखें ख्याल और उचित दूरी बनाएं। इसके साथ ही ओवरटेक करने से बचें। एआरटीओ मनोज मिश्र ने वाहन चालकों को सुरक्षा को लेकर जागरूक किया। आइए जानते हैं कोहरा में वाहन चलाने के दौरान क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए।

    Hero Image
    बस की जांच करते एआरटीओ मनोज मिश्र। फोटो- जागरण आर्काइव

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। घने कोहरे के कारण वाहनों की बैकलाइट बड़ी मुश्किल से नजर आती है। ऐसे में बिना बैक और ब्रेक लाइट के सड़क पर वाहन दौड़ रहे हों, तो इसे क्या कहेंगे?

    यह स्थिति सड़क सुरक्षा सप्ताह से लेकर यातायात माह के दौरान भी रही, लेकिन आने वाले दिनों में दिन और रात को कोहरे की चादर से ढ़के दिखाई देंगे। गलियों से लेकर सड़क और हाइवे तक आमने-सामने का दिखाई देना दूभर होगा। ऐसे में आमतौर से हादसों की संभावनाएं अधिक रहती हैं। इसके लिए वाहनों से सफर करने वालों के लिए विशेष सावधानी की जरूरत है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिसंबर माह के अंत तक पहुंचते-पहुंचते कोहरा और घना हो जाता है। ऐसे में सड़क से लेकर हाइवे पर चलने वाले वाहन चालकों के जहन में सुरक्षित सफर को लेकर सवाल उठने लगे हैं। इसी को लेकर संभागीय परिवहन विभाग की ओर से सफर को सुगम बनाने के लिए बनाई गई योजनाएं कितनी कारगर होंगी? कोहरा होने पर चालक के लिए वाहन चलाना बेहद कठिन होता है। शहर के भीतरी मार्गो को छोड़ दें, तो राष्ट्रीय राजमार्गो पर बड़ी संख्या में ऐसे वाहन चल रहे हैं, जो दुर्घटनाओं को दावत देते हैं। ऐसे व्यावसायिक वाहन भी हाइवे पर दौड़ रहे हैं, जिनकी न तो बैक लाइट जलती है और न ही ब्रेक लाइट। ऐसे में एंट्री प्वाइंट से लेकर जगह-जगह सघन चेकिंग और उन पर कार्यवाही की जरूरत है। ताकि वह अपने और दूसरों के लिए सड़क पर खतरा न बन सकें।

    -- -- -- -- -- -- --

    कोहरे में सुगम और सुरक्षित सफर के लिए प्रयासरत : प्रमोद कुमार सिंह, आरटीओ

     सड़क यातायात सुगम बनाने के लिए क्या प्रयास किए गए?

    यातायात जागरूकता पखवाड़े में विभिन्न स्कूल, कालेज, बस, ट्क, टैंपू, ई-रिक्शा यूनियन के अलावा निजी व रोडवेज बस अड्डों पर जाकर जागरूकता शिविर लगाए। सुरक्षित और सुगम सफर के लिए शपथ दिलाने के साथ ही यातायात नियमों का पालन करने और हादसों से बचाव के उपाय बताए।

    वाहनों की फिटनेस, लाइट, फाग लाइट, बैक लाइट, रिफ्लेक्टर टैप लगाना सुनिश्चित कराने के लिए क्या प्रयास किए?

    इसके लिए निरंतर चैकिंग अभियान चलाकर वाहनों की जांच की गई। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई गई। वित्तीय वर्ष में करीब एक हजार वाहनों के चालान और 800 से अधिक वाहन जब्त किए गए।

    इस बार सर्दी में कोहरे में सुरक्षित सफर को लेकर परिवहन विभाग की क्या योजना है?

    कोहरे के दौरान सड़क से लेकर हाइवे तक सुगम और सुरक्षित सफर के लिए संभागीय परिवहन विभाग पूरी तरह सतर्क है। इसके लिए

    वाहन की फिटनेस, लाइट, फाग लाइट, बैक लाइट, रिफ्लेक्टर टैप की जांच की जा रही है। शराब पीकर वाहन न चलाने और वाहन चलाते हुए मोबाइल पर बात न करने समेत आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा रहे है। ताकि हादसों से बचा जा सके।

    जागरण सुझाव

    • एक्सप्रेसवे पर चलने वाले वाहनों की सघन जांच जरूरी हो। रिफ्लेक्टिव टेप न लगा होने पर संभागीय परिवहन विभाग और यातायात पुलिस टेप लगाने की व्यवस्था करे।
    • ओवर स्पीड से बचें, जो जानलेवा साबित होता है। कोहरे में ओवर स्पीड वाहन अधिक हादसों का शिकार होते हैं, जिससे सावधानीपूर्वक गाड़ी चलाकर हादसों से बचा जा सकता है।
    • कट, ब्लाइंड डिवाइडर पर चमकीले संकेतक अवश्य लगाए जाएं। इनका लगा न होना वाहन चालकों की सुरक्षा की दृष्टि से खतरनाक हैं।
    • कोहरे में वाहन चालक सड़क के किनारेे सफेद पट्टी के सहारे आगे बढ़ते हैं। हाइवे किनारे पेंट की सफेद पट्टी कई जगह गायब है। संभागीय परिवहन विभाग और यातायात पुलिस समन्व्य बनाकर इसकी रिपोर्ट एनएचएआइ और पीडब्लूडी को दे ताकि इस अधूरे काम को पूरा कर लोगों का सफर सुगम बनाया जा सके।

    गाजियाबाद जनपद में व्यावासिक और चेकिंग व कार्यवाही की स्थिति

    ट्रैक्टर-ट्राली - ट्रक - बस पंजीकृत वाहन

    835 -   22,173 - 3115 -   26,123

    चेक वाहन - टेप मिली - टेप न मिलने पर कार्रवाई

    4620 - 14,275 - 345

    प्रशिक्षण शिविर - कुल चालान - जब्त वाहन

    65 - 1054 - 822

    कोहरे वाहन चलाने के दौरान क्या करें

    1. यातायात के सभी नियमों को हर हाल में पालन करें एवं कोहरे के दौरान यथासंभव यात्रा करनें से बचें।
    2. इंडीकेटर का लगातार प्रयोग करें।
    3. घने कोहरे में सड़क पर दायी तरफ पेंटेड रोड मार्क और डिवाइडर के आधार पर आगे बढ़ें।
    4. वाहन पर रेडियम स्टीकर्स या रिफ्लेक्टर टैप जरुर लगाएं।
    5. कोहरे में आगे जा रहे वाहन से अपने वाहन की दूरी रखें।
    6. वाहन में फाग लाइट जरुर लगवाएं।
    7. लिंक मार्ग से हाई-वे पर जाते वक्त सड़क के दोनों ओर जरूर देखें।

    कोहरे के दौरान क्या न करें

    • वाहन कभी बीच सड़क पर रोकर खड़ा न करें।
    • ओवरलोड कर वाहन न चलाएं।
    • वाहन की रफ्तार ज्यादा तेज न रखें।
    • वाहन चलाते वक्त चालक बात न करें।
    • नशा करके वाहन न चलाएं।
    • वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें।
    • कोहरे या संकरी पुलिया व सड़क पर ओवरटेक न करें।
    • वाहन चलाते समय नींद आने पर वाहन न चलाएं