गाजियाबाद में रोटवीलर कुत्ते ने पैर पकड़कर 200 मीटर घसीटा, युवक को करानी पड़ी सर्जरी; पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई
Ghaziabad Dog Attack कविनगर थाना क्षेत्र की आदित्य वर्ल्ड सिटी की लक्जुरिया स्टेट सोसायटी में 13 अगस्त की शाम एक पालतू कुत्ते ने युवक का पैर पकड़ लिया। कुत्ते ने युवक को करीब दो सौ मीटर तक घसीटा। पीड़ित ने कुत्ते के मुंह पर घूंसे मारकर पैर छुड़वाया।

गाजियाबाद [आशुतोष गुप्ता]। कविनगर थाना क्षेत्र की आदित्य वर्ल्ड सिटी की लक्जुरिया स्टेट सोसायटी में 13 अगस्त की शाम एक पालतू कुत्ते ने युवक का पैर पकड़ लिया। कुत्ते ने युवक को करीब दो सौ मीटर तक घसीटा। पीड़ित ने कुत्ते के मुंह पर घूंसे मारकर पैर छुड़वाया। पीड़ित के पैर में इतने गहरे घाव आए कि उन्हें अस्पताल जाकर सर्जरी करानी पड़ी। मामले में पीड़ित ने कुत्ते मालिक के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस मामले में रिपोर्ट दर्ज करने की बात कह रही है।
आदित्य वर्ल्ड सिटी की लक्जुरिया एस्टेट सोसायटी के हेमंत मेहरा बच्चों को ट्यूशन पढ़ाते हैं। उनका कहना है कि 13 अगस्त को वह सोसायटी के बाहर अपने कुत्ते को घुमा रहे थे।
ये भी पढ़ें- Delhi Dengue Malaria Cases: दिल्ली में अब डरा रहा डेंगू और मलेरिया, दोगुनी रफ्तार से बढ़ रहे केस
कुत्ते को बिना बांधे घुमा रहे थे आरोपित
इस दौरान सोसायटी के ही विकास त्यागी के बच्चे अपने रोटवीलर नस्ल (Rottweiler Breed) के कुत्ते को बिना पट्टे के घूमा रहे थे। हेमंत ने बच्चों को उसे बांधकर घुमाने के लिए कहा लेकिन वह नहीं माने। कुछ ही देर बाद विकास के कुत्ते ने उन पर और उनके कुत्ते पर हमला कर दिया।
मालिक से की शिकायत तो की अभद्रता
कुत्ते ने हेमंत का पैर पकड़ लिया और करीब दो सौ मीटर तक घसीट कर ले गया। उनके पैर में गहरे जख्म आए हैं। आरोप है कि उन्होंने इसकी शिकायत विकास से की तो उन्होंने अभद्र व्यवहार किया। आरोपित ने कहा कि जिंदा हो मरे तो नहीं, बवाल मत काटो।
थानों और चौकी के चक्कर काटकर परेशान हुए पीड़ित
हेमंत का कहना है कि जिस दिन यह घटना हुई उस दिन उनके माता-पिता विदेश गए हुए थे। वह घर पर अकेले थे। घटना के बाद वह अपनी बहन के यहां नोएडा चले गए। 14 अगस्त को उन्होंने यूपी-112 पर काल कर पुलिस को सूचना दी। आरोप है कि पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
इधर-उधर टहला रही पुलिस
वह लालकुआं चौकी गए तो वहां चौकी प्रभारी ने मामला मसूरी थाने का बताकर लौटा दिया। वह मसूरी गए तो घटना कविनगर की बताई गई। एक माह से वह थाने के चक्कर काट रहे हैं। कविनगर थाना प्रभारी अमित कुमार काकरान का कहना है कि उनके संज्ञान में मामला अब आया है। तहरीर लेकर रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है। घटना के संबंध में नगर निगम को भी सूचना दी जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।