Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजियाबाद: सात साल से अधूरी है सड़क निर्माण की मांग, कीचड़ और गड्ढों से लोग परेशान

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 04:38 PM (IST)

    गाजियाबाद के गोविंदपुरम स्थित विष्णु एन्क्लेव कॉलोनी की मुख्य सड़क सात सालों से बदहाल है। सड़क निर्माण की मांग लंबित है पर कोई सुनवाई नहीं हो रही। बारिश में सड़क तालाब बन जाती है जिससे निवासियों को भारी परेशानी होती है। निवासियों ने प्रदर्शन कर जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाई है लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।

    Hero Image
    गाजियाबाद के गोविंदपुरम स्थित विष्णु एन्क्लेव कॉलोनी की मुख्य सड़क सात सालों से बदहाल है। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। गोविंदपुरम स्थित विष्णु एन्क्लेव कॉलोनी की मुख्य सड़क बदहाली की कहानी बयां करती है। सात साल से सड़क निर्माण की मांग उठ रही है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी और जनप्रतिनिधि इस समस्या का समाधान नहीं कर पाए हैं। बरसात में तो सड़क तालाब में तब्दील हो जाती है। स्थानीय निवासियों ने शनिवार को सड़क की खस्ता हालत को लेकर प्रदर्शन किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्थानीय निवासी पिंटू रावल ने बताया कि वह इस समस्या को लेकर पार्षद, नगर आयुक्त, महापौर, विधायक और सांसद से कई बार गुहार लगा चुके हैं। लेकिन, उन्हें सिर्फ आश्वासन ही मिले हैं और कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। कॉलोनी को हापुड़ रोड से जोड़ने वाली सड़क का यह हिस्सा महज 100 मीटर लंबा है। लेकिन, इस छोटे से हिस्से पर गहरे गड्ढे और कीचड़ के कारण पैदल चलने वालों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

    दोपहिया वाहन चालक अक्सर इन गड्ढों के कारण चोटिल हो जाते हैं। बुजुर्गों और बच्चों के लिए सड़क पार करना जोखिम भरा है। स्थानीय निवासी अमित चौधरी ने बताया कि बरसात में स्थिति और भी विकट हो जाती है। सड़क पर जलभराव के कारण कीचड़ हो जाता है।

    आसपास के घरों में रहने वाले लोगों को घर से निकलने में भी दिक्कत होती है। मनोज कुमार का कहना है कि सात साल से लगातार अनुरोध के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई है। निवासियों ने नगर निगम अधिकारियों से उनकी समस्याओं का तुरंत समाधान करने की मांग की है। यातायात की समस्या से राहत और दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जल्द से जल्द सड़क का निर्माण कराया जाए।

    नगर निगम के मुख्य अभियंता एनके चौधरी ने बताया कि विष्णु एन्क्लेव कॉलोनी अवैध है। नगर निगम ने अभी तक इस कॉलोनी को अपने अधीन नहीं लिया है। ऐसी कॉलोनियों में विकास कार्य नगर निगम द्वारा बजट उपलब्धता के आधार पर किए जाते हैं।