गाजियाबाद : एबीईएस कट और न्यू लिंक रोड पर सड़क हादसों में दो की मौत, पांच घायल, हेलमेट लॉक न करने सो मौत
गाजियाबाद में अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए। एबीईएस कट के पास बाइक स्लिप होने से युवक की मौत हुई जबकि न्यू लिंक रोड पर बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। शहर में विभिन्न स्थानों पर हुए सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हुए हैं। घायलों में से दो को हायर सेंटर रेफर किया गया है। क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में बाइक का संतुलन बिगड़ने से चालक की मौत हो गई। हादसे के वक्त युवक का हेलमेट उतरकर गिर गया था, जिसके कारण सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हुई।
हादसा: बाइक फिसलने से गई युवक की जान
पुलिस के मुताबिक, बृहस्पतिवार रात करीब आठ बजे क्रॉसिंग रिपब्लिक से हाइवे की ओर जाते समय एक बाइक सवार युवक सड़क पर फिसलकर गिर गया। मौके से गुजर रहे दारोगा धनवीर सिंह ने युवक को टेंपो में लादकर जिला एमएमजी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
युवक ने हेलमेट नहीं किया था लॉक!
दारोगा के अनुसार, युवक का हेलमेट घटनास्थल के पास ही पड़ा मिला। संभवतः युवक ने हेलमेट पहन तो लिया था, लेकिन उसे लॉक नहीं किया था, जिस कारण बाइक फिसलते ही हेलमेट उतर गया और सिर पर चोट लगने से मौत हो गई। युवक के शरीर पर अन्य कोई गंभीर चोट नहीं थी। मौत का सही कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चलेगा। मृतक की पहचान मैनपुरी के बिरथवा निवासी 36 वर्षीय ललित कुमार के रूप में हुई है।
न्यू लिंक रोड पर बाइक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर
बृहस्पतिवार देर रात करीब दो बजे न्यू लिंक रोड पर प्रताप विहार से मेरठ तिराहे वाली लेन पर आरओबी के ऊपर एक अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में नंदग्राम के दीनदयालपुरी निवासी 55 वर्षीय रामपाल गौतम और संजय मंडल घायल हो गए। दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने रामपाल गौतम को मृत घोषित कर दिया।
अन्य सड़क हादसों में तीन घायल
शहर के अन्य स्थानों पर हुए सड़क हादसों में तीन लोग घायल हुए हैं। गढ़मुक्तेश्वर के ब्योनी निवासी मनोज त्यागी बृहस्पतिवार देर रात करीब तीन बजे एनएच-09 पर दिल्ली से मेरठ जाने वाली लेन पर डूंडाहेड़ा अंडरपास के ऊपर अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल हो गए। उन्हें जिला एमएमजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वहीं, नंदग्राम थाना क्षेत्र में जीटी रोड पर हिंडन रिवर मेट्रो स्टेशन के पास एक 40 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति घायल मिला। इसके अलावा नए बस अड्डे के पास शुक्रवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे बाइक सवार मनीष भारद्वाज और महिला कमलेश घायल हो गए। दोनों को जिला एमएमजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।