Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मर्डर कर दिया है, आ जाओ', रिटायर्ड BSF कर्मी ने बेटी के दोस्त को मार डाला, फिर खुद कॉल कर बुलाई पुलिस

    Updated: Sun, 28 Apr 2024 09:43 AM (IST)

    Ghaziabad Crime News क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र की पैरामाउंट सिंफनी सोसाइटी में विपुल नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवक की हत्या उसकी परिचित युवती के पिता ने की है। पुलिस कहना है कि आरोपित बलिया का रहने वाला सेवानिवृत्त बीएसएफ कर्मी फराजेश कुमार सिंह है। हत्या की वजह युवती से बातचीत करने से नाराज होना बताया गया है।

    Hero Image
    रिटायर्ड बीएसएफ कर्मी ने युवक की गोली मारकर हत्या की

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। क्रॉसिंग रिपब्लिक की पैरामाउंट सिंफनी सोसायटी में शुक्रवार देर रात रिटायर्ड बीएसएफकर्मी ने बेटी के परिचित युवक की ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी। आरोपित ने गोली मारने के बाद पुलिस को खुद फोन कर हत्या की बात बताई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीटेक तृतीय वर्ष का छात्र था विपुल 

    पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित बेटी से बात करने को लेकर युवक से नाराज था। घटना से कुछ देर पहले युवती के भाई ने फोन कर पीजी में बुलाया था। बलिया के बरही थानाक्षेत्र के चौरा निवासी बृजेश कुमार का 22 वर्षीय पुत्र विपुल वर्मा एनएच-नौ स्थित एबीईएस कॉलेज में बीटेक तृतीय वर्ष का छात्र था।

    विपुल पैरामाउंट सिंफनी सोसायटी के निंबस टावर में सातवें तल स्थित फ्लैट में किराए पर रहता था। बीएसएफ से रिटायर बलिया निवासी राजेश कुमार सिंह की पुत्री दीप्ति भी निंबस टावर के 13वें तल पर स्थित एक फ्लैट में चल रहे पीजी में रहती थी।

    विपुल और दीप्ति में हुई थी नोकझोंक

    दीप्ति एक निजी कंपनी में नौकरी करती है। पुलिस का कहना है कि विपुल और दीप्ति में मित्रता के चलते बातचीत होती थी। दो-तीन दिन पूर्व विपुल और दीप्ति में किसी बात पर नोंकझोंक हुई थी। शुक्रवार देर रात दीप्ति के भाई रंजय ने विपुल को फोन कर पापा से बात करने के लिए बुलाया।

    विपुल अपने दोस्त आशीष कुमार गुप्ता के साथ लिफ्ट से 14वीं मंजिल तक पहुंचा। उसके पीछे आशीष चल रहा था। पीजी के मुख्य दरवाजे के अंदर घुसते ही युवती के पिता राजेश ने उसके थप्पड़ मार दिया। विपुल संभल पता इसी बीच राजेश ने पिस्टल निकालकर विपुल पर फायर कर दिए। यह देख आशीष घबरा गया और तेजी से सीढि़यों के रास्ते नीचे भाग गया।

    आशीष की तरफ भी एक फायर किए जाने की बात सामने आई है। कुछ ही देर में आरोपित राजेश ने पुलिस को खुद फोन कर बताया कि उसकी बेटी को एक युवक परेशान कर रहा था इसलिए उसने युवक को गोली मार दी है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपित को पकड़ लिया। पुलिस का कहना है कि आरोपित से पिस्टल भी बरामद हो गई है।

    सोमवार को कॉलेज में था प्रोजेक्ट का प्रेजेंटेशन

    विपुल वर्मा के दोस्तों का कहना है कि वह पढ़ाई में ठीक था। सोमवार को कॉलेज में प्रोजेक्ट का प्रेजेंटेशन था। इसलिए उसके पास मूल रूप से झारखंड के गढहवा के पुत्तुर गांव निवासी आशीष कुमार गुप्ता, अविनाश, अभिषेक वर्मा, बुआ का लड़का आदित्य और अविनाश का भाई आए हुए थे। साढ़े 11 बजे तक अधिकांश साथी चले गए। सिर्फ आदित्य और आशीष ही फ्लैट पर रह गए।

    थाने पहुंचे विपुल के पिता का बुरा हाल

    विपुल की मौत की खबर मिलने पर चाचा विनोद वर्मा और फूफा अमित क्रॉसिंग रिपब्लिक थाने पहुंचे। विनोद वर्मा ने कहा कि उनके घर के जवान बेटे की हत्या करने वाले को सख्त सजा मिलनी चाहिए। शाम करीब पांच बजे विपुल के पिता बृजेश भी बलिया से गाजियाबाद आ गए।

    थाने पहुंचते ही उनका रो रोककर बुरा हाल हो गया। स्वजन ने किसी तरह उन्हें चुप कराया। विपुल के चाचा ने पुलिस को शिकायत देकर आरोपित राजेश कुमार सिंह, दीप्ति और उसके भाई रंजय सिंह पर हत्या का केस दर्ज करने के लिए शिकायत दी है। विपुल के चाचा का कहना है कि विपुल के एक छोटा भाई और एक बहन है।

    आरोपित ने खुद युवक को गोली मारने की जानकारी दी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपित को पकड़ लिया है। स्वजन की शिकायत पर क्रॉसिंग रिपब्लिक थाने में केस दर्ज किया जा रहा है।

    -पूनम मिश्रा, एसीपी वेव सिटी

    comedy show banner
    comedy show banner