Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजियाबाद पुलिस में बड़ा फेरबदल, चार थानों को मिले नए इंचार्ज; जानिए किसे मिली कहां की जिम्मेदारी?

    Updated: Mon, 10 Feb 2025 09:40 AM (IST)

    गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट में देर रात चार थाना प्रभारियों के तबादले किए गए हैं। मुरादनगर थाना प्रभारी मुकेश सिंह सोलंकी को लोनी थाना प्रभारी बनाया गया है। उनकी जगह मधुबन बापूधाम थानाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह तोमर को मुरादनगर थानाध्यक्ष बनाया गया है। प्रशिक्षु आइपीएस गौतम राय को मधुबन बापूधाम थाने की जिम्मेदारी दी गई है। डीसीपी ग्रामीण कार्यालय में तैनात हरेंद्र मलिक को लोनी बॉर्डर थाना प्रभारी बनाया गया है।

    Hero Image
    गाजियाबाद पुलिस के चार थाना प्रभारियों के तबादले किए गए। (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। पुलिस कमिश्नरेट में देर रात चार थाना इंचार्ज बदल दिए गए हैं। मुरादनगर इंचार्ज मुकेश सिंह सोलंकी को लोनी थाना प्रभारी बनाया गया है। उनकी जगह मधुबन बापूधाम थानाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह तोमर को मुरादनगर थानाध्यक्ष बनाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रशिक्षु आइपीएस गौतम राय को मधुबन बापूधाम थाने की जिम्मेदारी दी गई है। डीसीपी ग्रामीण कार्यालय में तैनात हरेंद्र मलिक को लोनी बॉर्डर थाना प्रभारी बनाया गया है। सूत्रों का कहना है कि आने वाले दिनों में कुछ और थाना प्रभारी बदले जाने की तैयारी है।

    पीएसी मैदान में नागरिक पुलिस महिला अभ्यर्थियों की दौड़ हुई

    उधर, यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों की दौड़ सोमवार से शुरू कराई गई। पहले दिन 479 महिला अभ्यर्थियों की दौड़ कराई गई। दौड़ का आयोजन गोविंदपुरम स्थित पीएसी मैदान में किया गया है। आने वाले दिनों में अन्य अभ्यर्थियों की दौड़ भी कराई जाएगी।

    कितने अभ्यर्थी हुए सफल?

    डीसीपी सिटी राजेश कुमार के मुताबिक सोमवार को गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बागपत और शामली की 500 महिला अभ्यर्थियों की दौड़ कराई गई। दौड़ में 479 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। जिनमें से 354 सफल रहीं जबकि 125 असफल रहीं। 2400 मीटर की दौड़ पूरी करने की समयावधि 14 मिनट निर्धारित है।

    ये भी पढ़ें-

    UP News: सिपाही बनने से पहले ही फर्जीवाड़ा, 5 अभ्यर्थियों पर FIR दर्ज और तीन गिरफ्तार

    तीन अभ्यर्थी दौड़ के दौरान बेहोश हो गई जिन्हें टीम ने एंबुलेंस से अस्पताल में भर्ती कराया और प्रथम उपचार के बाद परिजनों को सुपुर्द किया गया है। मंगलवार और बुधवार को भी महिला अभ्यर्थियों की दौड़ होगी। कांस्टेबल लिखित परीक्षा बीते वर्ष 23 से 31 अगस्त 2024 तक हुई जिसका परिणाम 21 नवंबर को आया।

    26 दिसंबर से 28 जनवरी तक पुलिस लाइन में गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बागपत और शामली के 23,086 महिला और पुरुष अभ्यर्थियों के शारीरिक मापतौल और शैक्षिक प्रमाण पत्रों की जांच हुई। इसमें से 13954 महिला और पुरुष अभ्यर्थी सफल रहे।

    इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।

    comedy show banner
    comedy show banner