शहरनामा- सौरभ पांडेय
विधायक मंजू शिवाच के पति डा. देवेंद्र ने भी एक सभा में कहा- कुछ लोग कहते हैं मंजू ने यह काम नहीं किया तो बता दूं कोरोना काल में जब सब नेता घरों में सो रहे थे। शराबी को सूंघ लेते हैं मंत्री जी विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही न

फोटो एसबीडी 8 और 9 शराबी को सूंघ लेते हैं मंत्री जी विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही नेताओं के तरकश से सियासी तीर निकलने लगे हैं। इन तीरों के शिकार विपक्षी नेता ही नहीं सभाओं में मौजूद जनता भी होने लगी है। दरअसल, प्रदेश के स्वास्थ्य राज्य मंत्री और गाजियाबाद सीट से विधायक अतुल गर्ग छोटा कैला विद्यालय के एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थे। कार्यक्रम में बोलते हुए एमएमजी अस्पताल की व्यवस्था में हुए सुधार का उन्होंने गुणगान किया तो वहां मौजूद युवक ने एक प्रश्न कर डाला। फिर क्या था, मंत्री जी को गुस्सा आ गया। युवक की ओर इशारा करते हुए बोले- अरे चुप रह, बाहर करो इसे..बदतमीज आदमी। मंत्री जी इतने पर ही नहीं रुके, बोले- शराब पी रखी है इसने। पुलिस ने युवक को बाहर किया। मामले का वीडियो वायरल हुआ तो लोग उसे देखकर कह रहे हैं- अब मंत्री जी डॉक्टर भी बन गए जो बीस फीट दूर से ही शराबी को सूंघकर पहचान लेते हैं। -------------------------------- ..फूलन देवी बना दूं क्या चुनावी सीजन में हर नेता जनता को विकास की हरियाली दिखा रहा है लेकिन गाहे-बगाहे बेमौसम बरसात भी हो जाती है। ऐसी ही बरसात मोदीनगर विधायक मंजू शिवाच के पति डा. देवेंद्र पर हो रही है। दरअसल, चर्चा है कि गाजियाबाद जिले के पांच में से एक-दो विधायकों का टिकट कट सकता है। ऐसे में सभी विधायक सभाओं में अपने काम गिनाने से पहले दूसरे नेताओं को कोसने लगते हैं। विधायक मंजू शिवाच के पति डा. देवेंद्र ने भी एक सभा में कहा- कुछ लोग कहते हैं मंजू ने यह काम नहीं किया तो बता दूं कोरोना काल में जब सब नेता घरों में सो रहे थे तब मंजू शवों का अंतिम संस्कार कर रही थी। अपनी पत्नी की तारीफ करते हुए डा. देवेंद्र बोल बैठे- पत्नी को फूलन देवी बना दूं.. क्या विधानसभा में गोलियां चलवा दूं। वीडियो वायरल हुआ तो लोग विधायक को फूलन देवी कह रहे हैं। ---------------------- जो ध्यावे, टिकट पावे जय श्री राम जपना और टिकट हो जाए अपना.. यह पंक्ति गाजियाबाद जिले की पांचों विधानसभा सीटों पर टिकट मांग रहे भाजपा के नेताओं पर एकदम सटीक बैठ रही है। दरअसल मुख्यमंत्री शहर में थे तो सभा से लेकर रोड शो तक हर नेता जय श्री राम बोलता दिखा। टिकट की चाह जो थी। इसी चाह में गलियों से लेकर हाइवे तक होर्डिंगों से पाट दिया गया। हर खंभे पर एक नेता के ऊपर दूसरे और दूसरे के ऊपर तीसरे नेता का होर्डिंग दिखाई दिया। मुख्यमंत्री का शहर में आगमन था तो हर नेता ने अपना एक अलग मंच तैयार किया था। हर किसी की चाह थी कि मुख्यमंत्री उसके मंच पर चढ़ जाएं तो शायद टिकट पक्का हो जाए। हर मंच से नेता जय श्रीराम के नारे लगवा रहा था। भीड़ में जोगिया पहुंचा तो एक कार्यकर्ता बोला- समझ गए न जय श्री राम का मतलब..जो ध्यावे, टिकट पावे। ------------------ दो दिन में आनलाइन सभा करूंगा वोटरों के लिहाज से उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी विधानसभा सीट साहिबाबाद के विधायक सुनील शर्मा की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं। एक ओर अपनी ही पार्टी के तमाम नेता उनका टिकट कटवाने और खुद विधायक बनने के सपने देख रहे हैं। दूसरी ओर वह दोबारा कोरोना की चपेट में आ गए हैं। दरअसल, मुख्यमंत्री के रोड शो के दिन से ही उनकी तबीयत नासाज थी। उन्होंने अस्पताल जाकर टेस्ट करवाया तो कोरोना की जांच रिपोर्ट पाजिटिव आ गई। अब विरोधियों को उनके कोरोना ग्रस्त होने का दुख कम और इस बात की खुशी ज्यादा थी कि बीमारी के चलते उनका टिकट कट सकता है। विधायक को भी इसका अंदाजा था तो वह लगातार पार्टी नेताओं से फोन पर संपर्क में रहे। कुछ विरोधियों ने उनका हाल-चाल जानने के लिए फोन किया तो बोले- हल्का कोरोना है भाई.. दो दिन में घर आकर आनलाइन सभा करूंगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।