Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RapidX Corridor: 180 KM की रफ्तार से दौड़ेगी ट्रेन, PM मोदी रैपिडएक्स कॉरिडोर को आज दिखाएंगे हरी झंडी

    By Jagran NewsEdited By: Narender Sanwariya
    Updated: Fri, 20 Oct 2023 06:45 AM (IST)

    RapidX Corridor प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार सुबह देश की पहली रैपिडएक्स का साहिबाबाद रैपिडएक्स स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर उद्घाटन करेंगे। उसके बाद वसुंधरा सेक्टर-आठ में जनसभा को संबोधित करेंगे। बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। विशेष सुरक्षा दल अर्धसैनिक बल और बाहरी जिलों से आए अधिकारी और पुलिसकर्मियों ने सुरक्षा-व्यवस्था की कमान संभाल ली है।

    Hero Image
    RapidX Corridor: PM मोदी रेपिड एक्स कॉरिडोर को आज दिखाएंगे हरी झंडी, 180 KM की रफ्तार से दौड़ेगी ट्रेन

    जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार सुबह देश की पहली रैपिडएक्स का साहिबाबाद रैपिडएक्स स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर उद्घाटन करेंगे। उसके बाद वसुंधरा सेक्टर-आठ में जनसभा को संबोधित करेंगे।

    इसके पहले बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। विशेष सुरक्षा दल, अर्धसैनिक बल और बाहरी जिलों से आए अधिकारी और पुलिसकर्मियों ने सुरक्षा-व्यवस्था की कमान संभाल ली है।

    हिंडन एयरफोर्स से आएंगे प्रधानमंत्री

    बृहस्पतिवार दोपहर करीब दो बजे विशेष सुरक्षा दल (एसपीजी) के पुलिस महानिरीक्षक एस. सुरेश ने काफिले के साथ फुल ड्रेस रिहर्सल की। पुलिस, अर्धसैनिक बल, एसपीजी, एनएसजी के जवान और अधिकारी अपनी ड्यूटी पर तैनात हो गए। यातायात रोक दिया गया। हिंडन एयरफोर्स से काफिला मोहन नगर होते हुए साहिबाबाद रैपिडएक्स स्टेशन पहुंचा। यहां जायजा लेने के बाद काफिला जनसभा स्थल पर पहुंचा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जहां से प्रधानमंत्री जिप्सी में सवार होकर जनसभा में लोगों से बीच होते हुए मंच तक जाएंगे। उसी रास्ते से आइजी गए। जहां जो भी कमियां मिली उसे दूर कराया। मंच से होकर काफिला उसी रास्ते से मोहन नगर होते हुए हिंडन एयरफोर्स रवाना हो गए। इससे माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री इसी रूट से कार्यक्रम स्थल आए व जाएंगे।

    मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश: शाम करीब साढ़े चार बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ केंद्रीय राज्यमंत्री व स्थानीय सांसद जनरल वीके सिंह के साथ हिंडन एयरफोर्स स्टेशन से साहिबाबाद रैपिडएक्स स्टेशन पहुंचे। जहां तैयारियां देखीं। वहां से जनसभा स्थल पर पहुंचे। मंच की व्यवस्था देखी।

    वहां से गाड़ी में सवार होकर प्रधानमंत्री के जिप्सी में सवार होने वाले स्थान पर पहुंचे। यहां अपनी गाड़ी से उतरकर वह पैदल ही करीब 260 मीटर वाले जनता के बीच वाले इस रूट को देखा। फिर वहां से यूपी गेट होते हुए दिल्ली रवाना हो गए। उन्होंने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को सभी तैयारियां चुस्त-दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।

    एसपीजी के हवाले कार्यक्रम स्थल, नो फ्लाइंग जोन रहेगा पूरे कार्यक्रम स्थल को एसपीजी और एनएसजी ने अपने कब्जे में ले लिया है। साहिबाबाद रैपिडएक्स स्टेशन, जनसभा स्थल पर सुरक्षा का कड़ा पहरा है। प्रधानमंत्री जिस पोडियम से जनसभा को संबोधित करेंगे। वह भी एसपीजी ने लगा दिया है। पूरा इलाका नो फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया गया है। बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वाड रात तक जांच में जुटे रहे।

    यह भी पढ़ें- RapidX Train का नाम होगा 'नमो भारत', प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल गाजियाबाद में दिखाएंगे हरी झंडी