गाजियाबाद राजनगर एक्सटेंशन को ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत, आउटर रिंग रोड पर फर्राटे भरेंगे वाहन
गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन में जाम की समस्या को दूर करने के लिए जीडीए ने आउटर रिंग रोड को चौड़ा करने का फैसला किया है। 60 करोड़ की इस परियोजना से इलाके की कई सोसायटियों को फायदा होगा और दिल्ली जाने वाले वाहन चालकों को जाम से मुक्ति मिलेगी। सर्वे पूरा हो चुका है और जल्द ही काम शुरू होगा।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन क्षेत्र को जल्द ही जाम की समस्या से मुक्ति मिल जाएगी। जीडीए ने जोनल प्लान के तहत आउटर रिंग रोड को 45 मीटर से बढ़ाकर 60 मीटर करने का फैसला किया है। टोटल स्टेशन सर्वे पूरा हो चुका है और अगले एक हफ्ते में रिपोर्ट आने की उम्मीद है।
राजनगर एक्सटेंशन में लगभग 65 सोसायटियाँ हैं और इसकी आबादी डेढ़ लाख से ज़्यादा है। दिल्ली जाने वाले ज़्यादातर वाहन चालक मुरादनगर, मोदीनगर और मेरठ होते हुए इसी इलाके से गुज़रते हैं, जिससे सुबह और शाम के समय भीषण जाम लग जाता है।
जीडीए के कुलपति अतुल वत्स ने बताया कि आउटर रिंग रोड के चौड़ीकरण से यातायात का प्रवाह आसान होगा और वाहन चालकों को आसानी से यात्रा करने में मदद मिलेगी। राजनगर एक्सटेंशन में यातायात की भीड़भाड़ कम करने के लिए सड़कों के निर्माण की योजना है।
आउटर रिंग रोड को 60 मीटर तक चौड़ा किया जाएगा और अन्य रूट भी विकसित किए जाएँगे। इससे वाहन मालिकों को जाम से राहत मिलेगी। इससे हरनंदीपुरम योजना समेत पूरे क्षेत्र को फायदा होगा।
ये सड़कें भी पूरी होंगी
- एके चिल्ड्रन सोसाइटी के सामने 18 मीटर चौड़ी सड़क
- जीडी गोयनका स्कूल से स्टेडियम तक आउटर रिंग रोड को जोड़ने वाली सड़क
- अजनारा सोसाइटी से होकर 45 मीटर चौड़ी ज़ोनल सड़क
- इलाके में 30 मीटर चौड़ी ज़ोनल सड़क
- सोना पैलेस से गुलमोहर सोसाइटी तक 45 मीटर चौड़ी सड़क
- मोरटी मोड़ से राज एम्पायर सोसाइटी तक 24 मीटर चौड़ी ज़ोनल सड़क
- बंधा रोड से ज्योति सुपरमार्केट तक 24 मीटर चौड़ी सड़क
- इस परियोजना की लागत लगभग ₹60 करोड़ होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।