गाजियाबाद में बारिश ने खोली 'सिस्टम' की पोल, इन परेशानियों का सामना कर रहे लोग
शुक्रवार को साहिबाबाद में बारिश ने व्यवस्था की पोल खोल दी। ट्रांस हिंडन के कई इलाकों में जलभराव और जाम से लोग परेशान रहे। यूपी गेट पर लंबा जाम लगा जिससे कामकाजी लोगों को दिक्कत हुई। बारिश के बाद कई इलाकों में बिजली गुल हो गई। विद्युत निगम ने फॉल्ट ठीक करने की बात कही वहीं नगर निगम जलभराव की निकासी में जुटा है।

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। शुक्रवार को बारिश ने पूरी व्यवस्था की पोल खोल दी। लोगों को कहीं जलभराव तो कहीं घंटों जाम की समस्या से जूझना पड़ा। एक से डेढ़ किलोमीटर की दूरी तय करने में एक घंटे से अधिक का समय लग गया।
वहीं, कई इलाकों में बारिश के कारण हुए फॉल्ट से बिजली आपूर्ति बाधित रही। बारिश के दौरान लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया।
ट्रांस हिंडन के साहिबाबाद नमो भारत स्टेशन, इंदिरापुरम के शक्ति खंड-3, न्याय खंड-1, काला पत्थर रोड, वैशाली, वसुंधरा, खोड़ा समेत कई अन्य जगहों पर बारिश के बाद जलभराव हो गया। इससे सबसे ज्यादा परेशानी दोपहिया वाहन चालकों और पैदल चलने वालों को उठानी पड़ी। इससे जाम लग गया।
यूपी गेट की ओर जाने वाले स्थल पर प्रह्लादगढ़ी से डाबर तिराहा तक सुबह जाम लगा रहा। करीब दो से ढाई किलोमीटर लंबे जाम में लोग घंटों फंसे रहे। इस दौरान नोएडा, दिल्ली जाने वाले कामकाजी लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी उठानी पड़ी।
नोएडा सेक्टर-63 जा रहे अजीत ने बताया कि वह करीब 40 मिनट से जाम में फंसे हैं। अभी तक यातायात सामान्य नहीं हो पाया है। उनका कहना है कि जब भी बारिश होती है, जलभराव के कारण जाम लग जाता है। वहीं, कनावनी पुल और जीटी रोड पर भी वाहनों का दबाव रहा। यहां भी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
लोगों को बिजली कटौती का सामना करना पड़ा
बारिश के बाद ट्रांस हिंडन के विभिन्न इलाकों में बिजली गुल हो गई। इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में लाइन में फॉल्ट और जंपर उड़ने के कारण सुबह साढ़े आठ बजे बिजली गुल हो गई। इसके बाद दोपहर करीब दो बजे सामान्य हुई। औद्योगिक क्षेत्र साइट चार में भी 33 केवी लाइन में फॉल्ट के कारण बिजली गुल रही। वहीं, इंदिरापुरम के नीति खंड-2 में भी फॉल्ट के कारण बिजली गुल रही।
कुछ इलाकों में फॉल्ट के कारण बिजली कटौती हुई। सभी फॉल्ट ठीक कर दिए गए हैं। कई बार लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अघोषित कटौती करनी पड़ती है।
-दीपक अग्रवाल, मुख्य अभियंता, विद्युत निगम जोन-3।
बारिश रुकने के एक-दो घंटे बाद पानी की निकासी कर दी जाती है। जिन इलाकों में जलभराव है, वहाँ से पानी की निकासी की जा रही है। जल्द ही सभी इलाकों में स्थिति सामान्य हो जाएगी।
-डॉ. मिथिलेश, नगर स्वास्थ्य अधिकारी, नगर निगम।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।