Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    सिविल सर्विसेज, जेईई और NEET की तैयारी मुफ्त में करने का मौका, 25 जून तक करें अप्लाई

    Updated: Thu, 13 Jun 2024 01:51 PM (IST)

    गाजियाबाद में Mukhyamantri Abhyudaya Yojana के तहत एक जुलाई 2024 से कोचिंग कक्षाएं शुरू होंगी। इसमें यूपीएससी यूपीपीसीएस एसएससी जेईई और नीट की तैयारी मुफ्त में कराई जाएगी। अभ्यर्थी 25 जून तक आवश्यक दस्तावेज और फोटो लगाकर फॉर्म जिला समाज कल्याण विभाग कार्यालय में जमा कर सकते हैं। इसमें अभ्यर्थियों को अनुभवी विषय विशेषज्ञ और अतिथि प्रवक्ता व व्याख्याताओं के द्वारा शिक्षा दी जाएगी।

    Hero Image
    मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत 1 जुलाई से कक्षाएं शुरू होंगी।

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना (Mukhyamantri Abhyudaya Yojana) के तहत एक जुलाई 2024 से कोचिंग का संचालन किया जाएगा, जिसमें यूपीएससी, यूपीपीसीएस, एसएससी, जेईई और नीट की तैयारी विषय विशेषज्ञों द्वारा निश्शुल्क कराई जाएगी, जिसके लिए 25 जून तक आवेदन मांगे गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उक्त जानकारी देते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी अमर जीत सिंह ने बताया कि एक जुलाई से निश्शुल्क कक्षाएं प्रारंभ होंगी। अभ्यर्थी कार्यालय से फॉर्म प्राप्त कर आवश्यक दस्तावेज और फोटो लगाकर कमरा नंबर 111 जिला समाज कल्याण विभाग कार्यालय में जमा करा सकते हैं या फिर पंजीकृत डाक से 25 जून शाम पांच बजे तक भेज सकते हैं।

    अधिक जानकारी के लिए योजना के कोर्स के सह समन्वयक अविनाश के मोबाइल नंबर 9910283110 से संपर्क कर सकते हैं।

    विषय विशेषज्ञों के मांगे आवेदन

    मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के लिए अनुभवी विषय विशेषज्ञ, अतिथि प्रवक्ता और व्याख्याताओं से आवेदन मांगे गए हैं। इनमें यूपीएससी और यूपीपीसीएस के लिए इतिहास, आर्ट कल्चर, भूगोल, भारतीय राज व्यवस्था, अर्थशास्त्र, अंतरराष्ट्रीय संबंध, आंतरिक सुरक्षा, नैतिक शास्त्र, पर्यावरण एवं आपदा प्रबंधन, विज्ञान, उत्तर प्रदेश विशेष तथ्य, समसामयिकी, सीसैट और नीट व जेईई के लिए भौतिक विज्ञान, गणित, रसायन विज्ञान व जीवन विज्ञान विषय के व्याख्याताओं के आवेदन मांगे गए हैं।

    नियमित कक्षाओं में अतिथि प्रवक्ताओं को शासन द्वारा निर्धारित मानदेय 2000 रुपये प्रति लेक्चर प्रदान किया जाता है। प्रत्येक लैक्चर की अवधि 90 मिनट होगी। इसके लिए 20 जून शाम पांच बजे तक आवश्यक दस्तावेजों के साथ जिला समाज कल्याण विभाग कार्यालय में स्वयं या डाक से आवेदन भेजे जा सकते हैं।