Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad News: प्रतीक ग्रैंड सिटी के बेसमेंट में 5 दिन बाद भी भरा है पानी, लिफ्ट बंद होने से लोग परेशान

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Tiwari
    Updated: Tue, 06 May 2025 12:40 PM (IST)

    गाजियाबाद के सिद्धार्थ विहार स्थित प्रतीक ग्रैंड सिटी सोसायटी के बेसमेंट में पांच दिन बाद भी पानी भरा हुआ है जिससे निवासियों को परेशानी हो रही है। एडी ...और पढ़ें

    Hero Image
    सिद्धार्थ विहार स्थित प्रतीक ग्रैंड सिटी सोसायटी में लिफ्ट ठीक करते कर्मचारी। सौ. सुधी पाठक

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। सिद्धार्थ विहार स्थित प्रतीक ग्रैंड सिटी सोसायटी के बेसमेंट में जमा गंदे पानी की समस्या पांच दिन बाद भी पूरी तरह से हल नहीं हो पाई है। बेसमेंट में जलभराव से उत्पन्न दिक्कतों को दूर करने के लिए पंपसेट की मदद से लगातार जल निकासी की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुछ टावरों की लिफ्टें आंशिक रूप से चालू हो गई हैं, लेकिन अब भी अधिकांश निवासियों को दैनिक आवाजाही में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

    सोमवार को एडीएम सिटी गंभीर सिंह ने मौके पर पहुंचकर स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने सोसायटी प्रबंधन को स्पष्ट निर्देश दिए कि पानी निकालने की प्रक्रिया में किसी तरह की लापरवाही न बरती जाए और कार्य में तेजी लाई जाए, ताकि लोगों को जल्द राहत मिल सके। इसके अतिरिक्त, बिल्डर की ओर से हेल्पडेस्क स्थापित किया गया है। जहां निवासियों की समस्याओं को तत्काल दर्ज कर समाधान करने का प्रयास किया जा रहा है।

    फिर भी बुनियादी सुविधाओं की बाधित आपूर्ति की कमी के कारण लोगों को काफी असुविधा हो रही है। कई परिवारों को पीने के पानी, लिफ्ट न चलने से बहुमंजिला इमारतों से आवाजाही और वाहन पार्किंग जैसी जरूरतों को लेकर रोजाना मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, जिससे नाराजगी का माहौल बना हुआ है।

    क्या है पूरा मामला?

    आपको बता दें कि बीते बृहस्पतिवार को नाले की दीवार टूटने की वजह से पानी सोसायटी में भर गया था। बेसमेंट में पानी इतना भरा की गाड़ियां ही उसमें डूब गई। ऐसे में पानी भरने से लिफ्ट भी बंद करनी पड़ी और लोग फ्लैटों में कैद होकर रह गए।

    हादसे की जानकारी मिलने पर अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे। उन्होंने समस्या के जल्द समाधान कराने का आश्वासन दिया। सोसायटी के लोगों का आरोप है कि यदि समस्या को लेकिन बिल्डर, जनप्रतिनिधि और अफसर संजीदा होते तो पंप सेट की संख्या बढ़ाकर पानी को पूरी तरह बाहर निकलवा दिया जाता।

    सोसायटी के बेसमेंट में पानी अभी भी है। दो दिन का समय अभी और लग सकता है। मेंटनेंस टीम को पानी पंपसेट बढ़ाने के लिए निर्देश दिए गए है।

    - गंभीर सिंह, एडीएम सिटी