Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजियाबाद की सोसायटी के बेसमेंट में भरा पानी, प्लांट की दीवार टूटने से हुआ हादसा; प्रतीक बिल्डर के खिलाफ FIR दर्ज

    By vinit Edited By: Sonu Suman
    Updated: Sat, 03 May 2025 07:48 PM (IST)

    गाज़ियाबाद के सिद्धार्थ विहार स्थित प्रतीक ग्रांड सोसाइटी के बेसमेंट में पानी भरने के मामले में आवास विकास परिषद ने प्रतीक बिल्डर के खिलाफ विजयनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। बिल्डर प्रशांत तिवारी पर लापरवाही और सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप है क्योंकि निर्माण कार्य के दौरान गंगाजल प्लांट की दीवार टूटने से बेसमेंट में पानी भर गया जिससे नुकसान हुआ।

    Hero Image
    बेसमेंट में पानी भरने के मामले में प्रतीक बिल्डर के खिलाफ मुकदमा दर्ज।

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। सिद्धार्थ विहार स्थित प्रतीक ग्रांड सोसायटी के बेसमेंट में शुक्रवार को पानी भरने के मामले में प्रतीक बिल्डर के खिलाफ विजयनगर थाने में आवास विकास परिषद ने मुकदमा दर्ज कराया है। परिषद के अवर अभियंता की शिकायत पर बिल्डर प्रशांत तिवारी पर लोगों की जान जोखिम में डालने, सरकारी कार्य में बाधा और संपति को नुकसान पहुंचाने की धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रतीक ग्रांड सोसाइटी के बेसमेंट में निर्माण कार्य चल रहा था। गड्ढा खोदने के दौरान गंगाजल प्लांट की दीवार ढह गई और नाले की दीवार क्षतिग्रस्त होने से सोसाइटी के बेसमेंट में नाले का गंदा पानी भर गया। बेसमेंट में 30 से ज्यादा वाहन खड़े हुए थे। इस मामले में आवास विकास परिषद के अवर अभियंता योगेंद्र कुमार गुप्ता ने बिल्डर प्रशांत तिवारी एवं अन्य अज्ञात लोगों पर केस दर्ज कराया है।

    बेसमेंट में पानी भरने से नुकसान

    परिषद अभियंता का आरोप है कि बिल्डर प्रशांत तिवारी की लापरवाही के चलते नाले की दीवार टूटने से परियोजना के बेसमेंट में पानी भरने से नुकसान हुआ है। एसीपी कोतवाली रितेश त्रिपाठी ने बताया कि आवास विकास परिषद अवर अभियंता की शिकायत पर बिल्डर प्रशांत तिवारी एवं अन्य अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच कराई जा रही है। जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

    यह भी पढ़ें- NCR के इस इलाके का बस डिपो जलमग्न, 40 हजार यात्रियों का सफर हुआ बाधित