Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गड्ढों से परेशान लोगों का सरकारी सिस्टम पर सवाल, शिकायत करने पर भी कोई सुनवाई नहीं

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 05:12 PM (IST)

    साहिबाबाद में गड्ढों से परेशान लोगों ने सरकारी सिस्टम पर भी सवाल उठाए हैं। शिखर एन्क्लेव के संदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि मानसून से पहले गड्ढे नहीं भरे गए जिससे लोग महीनों से परेशान हैं। 311 ऐप पर शिकायत करने पर भी कोई सुनवाई नहीं हो रही। वसुंधरा में सड़कों की हालत खराब है और शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही।

    Hero Image
    साहिबाबाद में गड्ढों से परेशान लोगों ने सरकारी सिस्टम पर भी सवाल उठाए हैं। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। सड़कों में गड्ढों से परेशान लोगों ने सरकारी व्यवस्था पर भी गड्ढे होने का आरोप लगाया है। शिखर एन्क्लेव निवासी संदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि मानसून से पहले गड्ढे न भरे जाने से लोग ढाई महीने से परेशान हैं। नगर निगम के 311 एप पर शिकायत करने पर भी कोई सुनवाई नहीं होती।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वसुंधरा में सड़कों पर बने गड्ढे लोगों की कमर तोड़ रहे हैं। जुलाई से सितंबर तक लोग टूटी सड़कों पर चलने का दर्द झेल रहे हैं। वसुंधरा के कई सेक्टरों की सड़कें इतनी खराब हो चुकी हैं कि उन पर चलना दोपहिया वाहन चालकों के लिए किसी जोखिम से कम नहीं है।

    संदीप गुप्ता ने बताया कि 311 एप को लॉन्च करते समय अधिकारियों ने सभी को आश्वासन दिया था कि इस एप पर आने वाली 66 तरह की शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है।

    वसुंधरा सेक्टर 15 की शिखर एन्क्लेव सोसायटी के सामने और पीछे मुख्य सड़क पर हुए गड्ढों को लेकर 27 अगस्त को शिकायत की गई थी, लेकिन 15 दिन बीत जाने के बाद भी निगम अधिकारियों ने इस शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की।