Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजियाबाद के इस मशहूर होटल में चल रहा था गंदा काम, पुलिस पहुंची तो कमरे में आपत्तिजनक हाल में मिले युवक व महिलाएं

    Updated: Thu, 11 Jan 2024 08:10 PM (IST)

    सूचना पर एसीपी ने टीम के साथ यहां छापेमारी की तो अफरा तफरी मच गई। महिलाएं व युवक आपत्तिजनक स्थिति में मिले। पूछताछ करने देह व्यापार की बात सामने आई। पुलिस के मुताबिक आरोपित शिवम होटल का मैनेजर है। आरोपित शरद यहां महिलाओं को लाता था जिसके बदले उसे कमीशन मिलता था। मौके से पुलिस ने तीन महिला दो युवक व होटल के मैनेजर को पकड़ा है।

    Hero Image
    गाजियाबाद के इस मशहूर होटल में चल रहा था गंदा काम

    जागरण संवाददाता, मोदीनगर। तिबड़ा रोड पर रजवाहे के निकट स्थित होटल पैराडाइज पर मोदीनगर पुलिस ने छापेमारी कर देह व्यापार बंद करा दिया। मौके से पुलिस ने तीन महिला, दो युवक व होटल के मैनेजर को पकड़ा है। एसीपी मोदीनगर की तरफ से मामला दर्ज कराया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिलाओं को लाने पर मिलता था कमीशन

    एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित बेगमाबाद का शरद रुहेला व शिवम, निवाड़ी के गांव सौंदा का रोहित और तीन महिलाएं हैं। मुखबिर से सूचना मिली थी कि पैराडाइज होटल में देह व्यापार चल रहा है। यह होटल सीकरी के हिमांशु उर्फ मग्गे का है।

    सूचना पर एसीपी ने टीम के साथ यहां छापेमारी की तो अफरा तफरी मच गई। महिलाएं व युवक आपत्तिजनक स्थिति में मिले। पूछताछ करने देह व्यापार की बात सामने आई। पुलिस के मुताबिक, आरोपित शिवम होटल का मैनेजर है। आरोपित शरद यहां महिलाओं को लाता था, जिसके बदले उसे कमीशन मिलता था। सुबह के समय ही पूरे दिन के लिये कमरा बुक किया जाता था।

    ओयो से सर्टिफाइड था होटल

    पुलिस को गुमराह करने के लिए आरोपित ने सभी महिलाओं की एंट्री होटल के रजिस्टर में की थी। युवक के आने पर महिला के साथ उसकी भी एंट्री इस रजिस्टर में दर्ज कर दी जाती थी, जिससे किसी को शक ना हो, लेकिन पुलिस ने जब गहनता से जांच की तो सच्चाई सामने आई। होटल पैराडाइज ओयो से सर्टिफाइड है। पुलिस के मुताबिक, आरोपित हिमांशु का निवाड़ी रोड पर भी होटल है। जिस पर भी पुलिस छापेमारी करने की तैयारी में है।

    चौकी पुलिस को नहीं लगी भनक

    देह व्यापार बस स्टैंड चौकी पुलिस की सरपरस्ती में फल-फूल रहा था। थाना पुलिस को भी इसकी जानकारी नहीं थी। एसीपी को मुखबिर से सूचना मिली तो वे तत्काल मौके पर छापेमारी करने पहुंच गए। एसीपी की छापेमारी की सूचना पर बस स्टैंड चौकी की पुलिस दौड़ी।

    यह भी पढ़ें-

    Ghaziabad: छेड़छाड़ पीड़िता के पति की थाने में खुद को आग लगाने से हुई थी मौत, अब पुलिस उपायुक्त ग्रामीण ने 3 अधिकारियों को किया निलंबित

    Ghaziabad Crime: शादी के तुरंत बाद ससुराल में महिला के साथ उत्पीड़न, छह बार हुआ गर्भपात; केस दर्ज