Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वैशाली की सोसायटी में आठ महीने से चल रहा गंदा काम, पुलिस ने दबिश दी तो खुला राज; आपत्तिजनक हालात में मिली लड़कियां

    Updated: Mon, 20 Jan 2025 11:12 PM (IST)

    गाजियाबाद के वैशाली सेक्टर 3 की एल्कान सोसायटी में पुलिस ने छापा मारकर देह व्यापार का भंडाफोड़ किया। मौके से संचालिका और एक ग्राहक को गिरफ्तार कर चार ...और पढ़ें

    Hero Image
    वैशाली में देह व्यापार का भंडाफोड़, संचालिका और ग्राहक गिरफ्तार

    जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। कौशांबी थाना क्षेत्र के वैशाली में सेक्टर तीन वैशाली की एल्कान सोसायटी में सोमवार को पुलिस ने छापा मारकर देह व्यापार का पर्दाफाश किया है। मौके से संचालिका और एक ग्राहक को गिरफ्तार कर चार महिलाओं को रेस्क्यू किया है। पुलिस ने मौके से दो मोबाइल, आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सहायक पुलिस आयुक्त इंदिरापुरम (कार्यवाहक) अजय कुमार ने बताया कि कौशांबी थाना पुलिस को सूचना मिली कि वैशाली सेक्टर तीन की एल्काल सोसासटी के एक फ्लैट में देह व्यापार चल रहा है। उन्होंने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर छापा मारा। चार महिलाओं को रेस्क्यू किया गया। महिलाओं से जबरन देह व्यापार कराया जा रहा था। एक ग्राहक और महिला संचालक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पकड़कर थाने ले आई।

    आठ महीने से किराए के कमरे में चल रहा था व्यापार

    पूछताछ में ग्राहक और महिला संचालिका ने पुलिस को बताया कि देह व्यापार कराकर कमाई करती थी। पिछले आठ माह से किराये के फ्लैट में देह व्यापार चल रहा था। आधे घंटे के दो हजार रुपये लेते थे। इनमें से कुछ रुपये ही महिलाओं को देती थी। पुलिस जांच में सामने आया है कि महिला ग्रेजुएट है और सोसायटी के ही अन्य फ्लैट में उसका परिवार रहता है। सोसायटी में ग्राहकों की एंट्री कैसे कराती थी, फ्लैट का सत्यापन हुआ था या नहीं पुलिस इसकी जांच कर रही है।

    स्टेटस पर महिलाओं के फोटो लगाकर बुलाती थी ग्राहक

    पुलिस जांच में सामने आया है कि महिला देह व्यापार के लिए प्रयोग होने वाले फोन में वाट्सएप स्टेट्स पर महिलाओं व युवतियों के फोटो लगाती थी। जिसे ग्राहक संपर्क करते थे। रुपये तय होने के बाद उन्हें फ्लैट का पता देती थी। इसके बाद वह यहां तक पहुंचते थे और उन्हें उसके कमरे तक पहुंचा दिया जाता था।

    चौथा देह व्यापार पकड़ा गया कौशांबी थाना क्षेत्र में

    दिल्ली से सटे कौशांबी थाना क्षेत्र का वैशाली इलाका पाश क्षेत्र में आता है। यहां पर पूर्व में तीन स्पा सेंटर की आड में देह व्यापार का पर्दाफाश हो चुका है। इसके पहले वैशाली सेक्टर चार में श्रीराम प्लाजा में दो स्पा सेंटर से संचालिक समेत सात पकड़े गए थे। इसके पहले शाप्रिक्स माल में छापा मारकर पर्दा फाश किया गया था।

    यह भी पढ़ें- स्पा सेंटर में चल रहा था देह व्यापार का धंधा, पुलिस ने मारा छापा तो मची भगदड़; 9 महिलाएं पकड़ी गई