Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad Encounter: बदमाश का पैर फिर बना पुलिस की गोली का निशाना, मुठभेड़ में दो हत्यारे गिरफ्तार

    Updated: Mon, 18 Nov 2024 09:20 AM (IST)

    Ghaziabad News यूपी के गाजियाबाद में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बताया गया कि एक युवक की हत्या करने के बाद दोनों बदमाश फरार हो गए थे। आगे विस्तार से जानिए आखिर कैसे हत्या की वारदात को अंजाम दिया था।

    Hero Image
    गाजियाबाद में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। जागरण फोटो

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में रविवार देर रात कोतवाली क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। वहीं, मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।

    युवक की हत्या कर रेलवे ट्रैक पर फेंका था शव

    पुलिस के अनुसार, पकड़े गए आरोपितों ने 15 नवंबर की रात को एक युवक की हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया था। हत्या की वजह ड्रग्स के धंधे में रंजिश सामने आई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने लावारिस में किया था अंतिम संस्कार

    बताया गया कि शुक्रवार देर रात पुलिस को कोतवाली क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आए एक युवक का शव मिला था। शव की पहचान नहीं होने पर पुलिस ने लावारिस में अंतिम संस्कार भी कर दिया। इसी बीच पुलिस को विजय नगर निवासी परमानन्द ने अपने बेटे की गुमशुदगी की जानकारी दी।

    मृतक की लाल सिंह के रूप में हुई थी पहचान

    पुलिस ने रेलवे ट्रैक पर मिले शव की फोटो उन्हें दिखाई तब उन्होंने शव अपने बेटे लाल सिंह (26 वर्ष) का बताया। पुलिस ने इस मामले में एक सूचना के आधार पर रविवार देर रात हिंद नगर में चेकिंग बढ़ा दी। यहीं रात पुलिस की दो बदमाशों से मुठभेड़ हुई है।

    बदमाशों की तलाश कर रही थी पुलिस

    वारदात के बाद से ही पुलिस दोनों बदमाशों की तलाश में ताबड़तोड़ दबिश दे रही थी। लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग रहा था। वहीं, वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस की बदमाशों के साथ मुठभेड़ हुई थी। इसी दौरान पुलिस ने दोनों बदमाशों को पकड़ कर पूछताछ की तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल लिया।

    घायल बदमाश को अस्पताल में कराया भर्ती

    पैर में पुलिस की गोली लगने से घायल हुए बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल उसका अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं, पुलिस का कहना है कि दोनों को जेल भेजा जाएगा।

    यह भी पढ़ें- झांसी के NICU अग्निकांड में एक और नवजात की मौत, प्रशासन का दावा- 11वीं मौत बर्न इंजरी से नहीं बीमारी से हुई

    क्या बोले पुलिस अधिकारी

    एसीपी कोतवाली रितेश त्रिपाठी का कहना है कि मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से अनिल उर्फ लंबू घायल हुए है, जबकि उसका साथी नईम भी पकड़ा गया है। हत्या की वजह मृतक और आरोपितों का ड्रग्स के काम को लेकर हुआ विवाद सामने आया है। हत्या को हादसा दिखाने के लिए शव रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया था।

    यह भी पढ़ें- Weather Update: दिल्ली-NCR में कोहरे से विजिबिलीटी हुई कम, UP में कंपकंपाने लगी ठंड; पढ़ें बिहार समेत दूसरे राज्यों का जानें हाल