किस दिन से आम लोग RapidX ट्रेन में कर सकेंगे सफर, क्या होगी देश की पहली रैपिडएक्स रेल की अधिकतम स्पीड?
देश की पहली रैपिडएक्स ट्रेन गाजियाबाद के साहिबाबाद से दुहाई के बीच चलेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 अक्टूबर को रैपिडएक्स का उद्घाटन करेंगे। रैपिडएक्स की नई तकनीकी व उसमें मिलने वालीं सुविधाएं लोगों में चर्चा बनी हुई हैं। हम आपको बताते हैं कि रैपिडएक्स की अधिकतम स्पीड कितनी होगी और किस दिन से आम लोग इसमें सफर का लुत्फ ले सकेंगे।

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। देश की पहली रैपिडएक्स ट्रेन साहिबाबाद से दुहाई तक चलेगी। इसको 180 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड के लिए डिजाइन किया गया है। सोमवार यानी 10 अक्टूबर को रैपिडएक्स ट्रेन ने स्पीड गाजियाबाद से दुहाई के बीच में करीब 148 किमी रही।
रैपिडएक्स की यह रहेगी औसत स्पीड
खास बात है कि साहिबाबाद से दुहाई के बीच 17 किलोमीटर का सफर 12 मिनट में यात्री पूरा करेंगे। इस दौरान ट्रेन की औसत रफ्तार 100 किलोमीटर प्रतिघंटा होगी। अब आम लोग भी इसमें सफर करने के लिए उत्सुक हो रहे हैं। रैपिडएक्स की नई तकनीकी व उसमें मिलने वालीं सुविधाएं लोगों में चर्चा बनी हुई हैं। यात्रा की पूछताछ करने के लिए लोग स्टेशनों पर भी पहुंच रहे हैं। अभी अंदर प्रवेश नहीं मिल रहा है।
20 अक्टूबर को पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन
प्रधानमंत्री द्वारा देश की पहली रैपिडएक्स का 20 अक्टूबर को शुभारंभ किया जाएगा। इसके बाद अगले दिन से यात्री भी इसमें सफर कर सकेंगे। गृहणी से लेकर नौकरीपेशा और कारोबारियों तक सभी इसमें यात्रा करने के लिए उत्सुक हैं। इसका सबसे ज्यादा लाभ रोजाना नौकरी पर जाने वालों को मिलेगा। लोग आसानी से अपने गंतव्य स्थान तक आ जा सकेंगे।
अभी ये सुविधा केवल साहिबाबाद से दुहाई तक मिलेगी। साहिबाबाद व दुहाई के बीच में गाजियाबाद व गुलधर स्टेशन पड़ेंगे। यानी यहां रहने वाले लोग भी आसानी से आ जा सकेंगे। आने वाले समय में लोगों को यह सुविधा दिल्ली से मेरठ तक मिलेगी। वसुंधरा सेक्टर 10 के अमित श्रीवास्तव ने बताया कि वह गाजियाबाद की एक निजी कंपनी में कार्यरत हैं। यहां से रोजाना आटो व कैब से जाना पड़ता है। रैपिडएक्स का शुभारंभ होने पर आसानी से आना-जाना सकेंगे।
रैपिडएक्स को पूरी तरह नई तकनीकी पर बनाया गया है। सुरक्षा के हिसाब से भी बेहतर सुविधा है। मेरठ व दिल्ली के लिए जल्द शुरू होनी चाहिए।- रश्मि, राजेंद्र नगर।
रैपिडएक्स लोगों के लिए अहम साबित होगी। मुझे अभी कैब बुक करके दुहाई तक जाना पड़ता है। रैडिपएक्स का संचालन शुरू होने से आसानी से जा सकूंगा। मेरठ के लिए भी जल्द संचालन शुरू होना चाहिए।- केशव शर्मा, लाजपत नगर।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।