गाजियाबाद में खरीदा था प्लॉट, कब्जा लेने गए तो मिला मकान; तीन लोगों से रजिस्ट्री करा हड़पे 43.49 लाख रुपये
गाजियाबाद के नंदग्राम में जमीन धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। यहां तीन लोगों से रजिस्ट्री करा 43.49 लाख रुपये हड़प लिए गए। रजिस्ट्री हुई लेकिन मौके पर जमीन ही नहीं मिली। पीड़ितों की शिकायत पर नंदग्राम थाने में दो भाइयों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि धोखाधड़ी के ऐसे ही और मामले जांच में सामने आ सकते हैं।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। नंदग्राम में जमीन धोखाधड़ी का एक मामला सामने आया है। तीन पीड़ितों की शिकायत पर नदंग्राम थाने में दो भाइयों पर ऐसे भूखंड की रजिस्ट्री कर 43.49 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है जो मौके पर मौजूद ही नहीं है।
पीड़ितों ने जब अपने रुपये वापस मांगे तब आरोपितों ने उनके साथ मारपीट की। पुलिस का कहना है कि धोखाधड़ी के ऐसे ही और मामले जांच में सामने आ सकते हैं।
केस-एक
दिल्ली के मयूर विहार निवासी महिला ने गढ़ी ढरगल गांव में कृष्णपाल से दो भूखंड का सौदा किया था। उन्होंने 30 अप्रैल 2012 को रजिस्ट्री कराई और कृष्णपाल को 16.73 लाख रुपये का भुगतान किया, लेकिन मौके पर उन्हें कब्जा नहीं दिया गया।
कई बार कहने के बाद भी उन्हें न प्लॉट का कब्जा मिला और न ही भूखंड दिखाया गया। पीड़िता जब बैनामे में दर्शाए गए भखूंड को देखने पहुंची तब वहां उन्हें कोई भखूंड ही नहीं मिला।
पीड़िता का आरोप है कि 25 अगस्त 2024 को वह अपने पति के साथ कृष्णपाल के पास पहुंची और अपने रुपये वापस मांगे, लेकिन कृष्णपाल ने अपने भाई सुंदरपाल के साथ मिलकर उनसे मारपीट की और उनके कपड़े फाड़कर निर्वस्त्र कर दिया।
केस-दो
चिपियाना निवासी तरूण शर्मा ने वर्ष 2018 में सुदंरपाल से 100 गज भूखंड का सौदा किया था। सुदंरपाल ने उन्हें बताया कि प्रवीन के नाम पर उन्होंने पावर ऑफ अटार्नी की हुई है इसलिए बैनामा प्रवीन से कराएंगे। आठ मई 2018 को प्रवीन ने उनके नाम रजिस्ट्री कर दी।
उन्होंने 13.38 लाख रुपये भी दिए, लेकिन कब्जा नहीं दिया गया। कई बार मांगने के बाद भी न उन्हें रुपये दिए गए और न ही भूखंड दिखाया गया। जब वह खुद जाकर भूखंड देखने गए तब पता चला कि मौके पर भूखंड मौजूद ही नहीं है। कई वर्ष तक सुंदरपाल उन्हें टहलाता रहा। पीड़ित ने 18 अगस्त 2024 को सुंदरपाल के पास जाकर विरोध जताया तो उनके साथ मारपीट की गई।
केस-तीन
दिल्ली के मयूर विहार निवासी महिला ने गढ़ी ढरगल गांव में कृष्णपाल से दो भूखंड का सौदा किया था। उन्होंने 30 अप्रैल 2012 को रजिस्ट्री कराई और कृष्णपाल को 16.73 लाख रुपये का भुगतान किया, लेकिन मौके पर उन्हें कब्जा नहीं दिया गया। कई बार कहने के बाद भी उन्हें न प्लाट का कब्जा मिला और न ही भूखंड दिखाया गया।
पीड़िता जब बैनामे में दर्शाए गए भूखंड को देखने पहुंचीं तब वहां उन्हें कोई भूखंड ही नहीं मिला। पीड़िता का आरोप है कि 25 अगस्त 2024 को वह अपने पति के साथ कृष्णपाल के पास पहुंची और अपने रुपये वापस मांगे, लेकिन कृष्णपाल ने अपने भाई सुंदरपाल के साथ मिलकर उनसे मारपीट की और उनके कपड़े फाड़कर निर्वस्त्र कर दिया।
इस संबंध में डीसीपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि पीड़ितों की शिकायत पर केस दर्ज कर लिए गए हैं। इसी तरह की धोखाधड़ी के अन्य मामले भी सामने आते हैं तो उनकी भी जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।