Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजीपुर बॉर्डर पर जाम में फंसे लोगों का फूटा गुस्सा, कांग्रेस कार्यकर्ताओं और यात्रियों के बीच चले लात-घूसे; VIDEO

    Updated: Wed, 04 Dec 2024 03:20 PM (IST)

    गाजीपुर बॉर्डर यानी यूपी गेट पर राहुल गांधी के संभल दौरे के चलते सुरक्षा सख्त की गई है। पुलिस ने वाहनों की जांच के लिए बैरियर लगाए। राहुल गांधी के यूपी गेट पर पहुंचने को लेकर सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता भी सड़कों पर उतर आए। जिससे भारी ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। जिसके बाद जाम में फंसे लोगों और कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई।

    Hero Image
    Ghaziabad News: कांग्रेस कार्यकर्ताओं को राहगीरों के बीच कहासुनी के बाद झड़प। जागरण

    एएनआई, गाजियाबाद। slapped Congress workers: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को संभल जाने से रोकने के लिए गाजियाबाद पुलिस (Ghaziabad Police) ने यूपी गेट पर दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे और नेशनल हाईवे-9 पर बैरियर लगा दिए थे।

    पुलिस एक-एक वाहन की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान दिल्ली-यूपी गाजीपुर बॉर्डर (Ghazipur border Traffic jam) पर जाम में फंसे लोगों की कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ झड़प हो गई।

    आम यात्रियों को दफ्तर जाने में हुई काफी परेशानी

    राहुल गांधी के संभल जाने की सूचना को लेकर गाजीपुर बॉर्डर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हुजूम आ गया। जिससे आम यात्रियों को दफ्तर जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। आम यात्रियों ने गाजीपुर सीमा पर लोकसभा नेता राहुल गांधी के खिलाफ नारे लगाए। कांग्रेस कार्यकर्ताओं और यात्रियों के बीच हाथापाई भी हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजीपुर सीमा पर फंसे एक यात्री ने कहा कि

    "हम बस यही चाहते हैं कि हमारा रास्ता साफ हो। मैं 80 साल का हूं। मैं दिल्ली से आ रहा हूं। मेरे भाई की मृत्यु हो गई है और मैं यहां से जाना चाहता हूं ताकि हम कम से कम उसके अंतिम संस्कार में शामिल हो सकें।" हम कहां जाएंगे? हम यहां एक घंटे से अधिक समय से इंतजार कर रहे हैं। यहां बहुत सारे लोग इंतजार कर रहे हैं, किसी को ऑफिस जाना है, किसी को कोई आपात स्थिति है।"

    'जनता को क्यों परेशानी उठानी पड़ रही है'

    गाजीपुर बॉर्डर पर फंसे एक यात्री का कहना है, "मुझे कुछ भी नहीं पता कि हमें क्यों रोका गया है? अगर वह (राहुल गांधी) वहां (सड़क के दूसरी तरफ) हैं तो यह सड़क क्यों बंद है? जनता को क्यों परेशानी उठानी पड़ रही है?"

    यह भी पढ़ें: गाजीपुर बॉर्डर से दिल्ली लौटाए गए राहुल-प्रियंका, NH9 और आसपास के इलाकों में लगा भीषण जाम; देखें तस्वीरें

    comedy show banner
    comedy show banner