Ghaziabad: अपनी मांगों को लेकर दिल्ली कूच कर रहे प्रजापति समाज के लोग धरने पर बैठे, पुलिस ने खदेड़ा
प्रजापति समाज की राजनैतिक हिस्सेदारी की मांग को लेकर हरिद्वार से दिल्ली जा रहे समाज के लोगों को लिंक रोड थाना क्षेत्र में एक बैंक्वेट हॉल पर रोका गया। ये संकल्प यात्रा हरिद्वार से दिल्ली जंतर-मंतर तक जा रहे थे। पुलिस ने सभी लोगों को रोक रखा है लेकिन बाद में सभी लोग हॉल के बाहर आकर धरने पर बैठ गए।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। राष्ट्रीय प्रजापति महासभा के तत्वावधान में प्रजापति समाज की राजनैतिक हिस्सेदारी की मांग को लेकर हरिद्वार से दिल्ली जा रहे समाज के लोगों को लिंक रोड थाना क्षेत्र में एक बैंक्वेट हॉल पर रोका गया। ये संकल्प यात्रा हरिद्वार से दिल्ली जंतर-मंतर तक जा रहे थे।
पुलिस ने सभी लोगों को रोक रखा है, लेकिन बाद में सभी लोग हॉल के बाहर आकर धरने पर बैठ गए। फिर पुलिस ने सबको खदेड़ दिया। भारी पुलिस बल और पीएसी की तैनाती की गई है।
सौर ऊर्जा मार्ग को बंद कर दिया गया है। प्रजापति समाज के प्रतिनिधि से डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटिल और एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बातचीत की।
ये भी पढ़ें- Ghaziabad News: शालीमार गार्डन की कॉलोनी में पिटबुल ने बच्ची पर किया हमला, हालत नाजुक
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।