Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Weather Update: दिल्ली-NCR वालों को मिलेगी चिलचिलाती गर्मी से राहत, अगले तीन से चार दिनों में बारिश की संभावना

    Updated: Tue, 18 Jun 2024 07:14 PM (IST)

    दिल्ली के साथ ही इन दिनों एनसीआर में भी भीषण गर्मी जारी है। IMD की मानें तो अगले तीन से चार दिनों के भीतर राजधानी में बारिश की संभावना है। गाजियाबाद जिले में मंगलवार को भी र्मी का सितम जारी रहा। बीते दो हफ्ते से एक दिन के लिए भी गर्मी से लोगों को राहत नहीं मिल पाई है। लू के कारण लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हुआ।

    Hero Image
    Ghaziabad Weather Update: दिल्ली-NCR वालों को मिलेगी चिलचिलाती गर्मी से राहत। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। (Delhi-NCR Weather Update) भीषण गर्मी से एक दिन के लिए भी निजात नहीं मिल पा रही है। सुबह सवेरे से ही धूप और लू की वजह से घर से बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है। मंगलवार को भी गर्मी का सितम जारी रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में भी अगले 3-4 दिनों में बारिश की संभावना

    मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो दिन तापमान में गिरावट के साथ आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे, लेकिन गर्मी से उतनी राहत के आसार नहीं है। आईएमडी की मानें तो राजधानी दिल्ली में भी अगले 3-4 दिनों में बारिश की संभावना जताई गई है।