Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad Ramlila: रामलीला के दौरान झूला टूटने से चार लोग घायल, हादसे के बाद मैदान में मची भगदड़

    By Madan PanchalEdited By: Pradeep Kumar Chauhan
    Updated: Sat, 01 Oct 2022 09:45 PM (IST)

    Ghaziabad Ramlila रामलीला के दौरान रात के करीब 1100 बजे झूले का एक कप टूट कर नीचे गिर पड़ा ।इस कप में एक ही परिवार के चार सदस्य सवार थे चारों को गंभीर चोट आई और झूला टूटने के बाद रामलीला मैदान में अफरा तफरी का माहौल बन गया ।

    Hero Image
    Ghaziabad Ramlila: पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को एमएमजी अस्पताल में भर्ती कराया है।

    गाजियाबाद [मदन पांचाल]। Ghaziabad Ramlila: घंटाघर स्थित रामलीला मैदान में देर रात को झूला टूटने से तीन बच्चों समेत चार लोग घायल हो गए है । चारों घायलाें को जिला एमएमजी अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है। डॉ एसपी सिंह की निगरानी में तीनों का इलाज चल रहा है ।रामलीला मैदान में भगदड़ मच गई। आनन-फानन में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को एमएमजी अस्पताल में भर्ती कराया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार श्री सुलामल रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित रामलीला के दौरान रात के करीब 11:00 बजे झूले का एक कप टूट कर नीचे गिर पड़ा ।इस कप में एक ही परिवार के चार सदस्य सवार थे चारों को गंभीर चोट आई और झूला टूटने के बाद रामलीला मैदान में अफरा तफरी का माहौल बन गया । समिति के सदस्यों ने तुरंत पुलिस को

    सूचना दी। कोतवाली थाना से आई पुलिस की टीम ने घायलों को तुरंत एमएमजी अस्पताल में भर्ती कराया गया ,जहां इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर एसपी सिंह की देखरेख में घायलों का इलाज किया गया। घायलों में गिरधरपुर बिसरख की रहने वाली निशा पत्नी अवनीश और उनकी बेटी 8 वर्षीय अवनी शामिल है।

    इसके अलावा कैलाश नगर के रहने वाले चमन लाल की 10 साल की बेटी हेमा भी गंभीर रूप से घायल हुई है। एक घायल का पता लगाया जा रहा है।एक बच्ची के माथे पर गंभीर चोट आई है, जिसको चार टांके लगाए गए हैं।

    राहत की बात यह है कि या झूला टूटने के बाद दूसरे झूले से नहीं टकराया और कप बीच में जमीन पर गिरा जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। बताया गया है कि बृहस्पतिवार को भी झूले से गिरकर एक बच्चा घायल हो गया था।

    comedy show banner
    comedy show banner