Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजियाबाद रेलवे स्टेशन में रुके श्रम शक्ति एक्सप्रेस, सांसद अतुल गर्ग को रेल मंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

    Updated: Mon, 28 Jul 2025 10:13 AM (IST)

    विश्व ब्रह्मऋषि ब्राह्मण महासभा ने रेल मंत्री को ज्ञापन सौंपा जिसमें श्रमशक्ति एक्सप्रेस का गाजियाबाद में ठहराव करने की मांग की गई। वर्तमान में ट्रेन ...और पढ़ें

    Hero Image
    श्रमशक्ति का गाजियाबाद में स्टापेज बनाए जाने की मांग को लेकर सांसद अतुल गर्ग को ज्ञापन सौंपा।

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। श्रमशक्ति एक्सप्रेस ट्रेन का गाजियाबाद स्टेशन पर स्टापेज नहीं होने पर लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस ट्रेन के गाजियाबाद में स्टापेज के लिए रविवार को विश्व ब्रह्मऋषि ब्राह्मण महासभा के बैनर तले लोगों ने स्थानीय सांसद अतुल गर्ग को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के नाम ज्ञापन सौंपा। सांसद ने भी लोगों को रेल मंत्री के सामने उनकी मांग को रखने का आश्वासन दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विश्व ब्रह्मऋषि ब्राह्मण महासभा के पीठाधीश्वर बीके शर्मा हनुमान ने कहा कि दिल्ली से कानपुर के बीच श्रम शक्ति एक्सप्रेस ट्रेन चलती है। इसका गाजियाबाद में स्टापेज नहीं है। यह ट्रेन दिल्ली में रुकती है, जबकि इस ट्रेन में बड़ी संख्या में गाजियाबाद और नोएडा के लोग सफर करते हैं।

    गाजियाबाद-नोएडा के व्यापारी व उद्यमियों के लिए है प्रमुख ट्रेन

    गाजियाबाद, नोएडा व कानपुर तीनों ही उत्तर प्रदेश के प्रमुख शहर होने के साथ प्रमुख औद्योगिक केंद्र भी हैं। इसी कारण इन तीनों जनपदों के निवासियों का ही नहीं यहां के व्यापारियों व उद्यमियों के लिए भी यह प्रमुख ट्रेन हैं।

    ज्यादातर इस ट्रेन से ही सफर करते हैं। गाजियाबाद में इसका स्टापेज न होने से उन्हें दिल्ली उतरना पड़ता है। ऐसे में लोगों को दिल्ली से वापस गाजियाबाद या नोएडा आना पड़ता है। इससे उनका समय और पैसा दोनों की बर्बादी तो होती ही है। साथ ही उन्हें परेशानी का सामना भी करना पड़ता है।

    आम लोग ही नहीं व्यापारियों व उद्यमियों के लिए भी श्रम शक्ति एक्सप्रेस ट्रेन का स्टापेज गाजियाबाद में होना आवश्यक है। इस ट्रेन का स्टापेज गाजियाबाद में कराकर हजारों लोगों के धन व समय की बर्बादी को रोकने व उनकी परेशानी को दूर किया जा सकेगा। यदि मांग पूरी नहीं होती है तो उनका संगठन आंदोलन करेगा। वह लंबे समय से इसके स्टपेज की मांग कर रहे हैं।