Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad News: लंबित पासपोर्ट के आवेदन का निपटारा 19 जुलाई तक संभव, पढ़ें बाकी अपडेट

    Updated: Fri, 05 Jul 2024 04:02 PM (IST)

    पासपोर्ट आवेदकों के लिए बड़ी खबर है। जिनके भी आवेदन 31 दिसंबर 2023 तक से अभी तक लंबित हैं। उनके निस्तारण के लिए 19 जुलाई तक की तारीख तय की गई है। इसके लिए विशेष तौर पर दो सप्ताह तक अभियान चलाया जाएगा। यदि किसी आवेदक की पासपोर्ट आवेदन संबंधित फाइल तकनीकी कारणों से सिस्टम में बंद हो गई है तो वो क्या करें। इस खबर के माध्यम से जानें।

    Hero Image
    Ghaziabad News: लंबित पासपोर्ट के आवेदन 19 जुलाई तक होंगे निस्तारित। फाइल फोटो

    विवेक त्यागी, गाजियाबाद। पासपोर्ट के ऐसे आवेदक जिनके आवेदन 31 दिसंबर 2023 तक के अब तक लंबित हैं, वो 19 जुलाई तक आवेदन का निस्तारण करवा सकेंगे, इसके लिए दो सप्ताह तक विशेष अभियान चलाया जाएगा।

    क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, गाजियाबाद द्वारा विशेष अभियान के अंतर्गत आवेदकों को सहूलियत प्रदान की जा रही है। जिन आवेदकों ने 31 दिसंबर 2023 या उससे पहले पासपोर्ट हेतु आवेदन किया था, लेकिन किन्हीं कारणों से उनकी फाइल अभी तक लंबित है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आवेदक दो हफ्ते में लंबित फाइलों का करवा सकते हैं निस्तारण 

    ऐसे आवेदक अगले दो हफ्ते में 19 जुलाई तक किसी भी कार्य दिवस पर (शुक्रवार व राजपत्रित अवकाश को छोड़कर) सुबह 09:30 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, सीजीओ भवन–1, कमला नेहरू नगर, गाजियाबाद आकर कमरा संख्या 331, में संबंधित अधिकारियों से मिलकर अपनी लंबित फाइलों का निस्तारण करवा सकते हैं।

    इस संबंध में आवेदकों को फाइनल क्लोजर नोटिस भी जारी किए जा रहे हैं। जिसको लेकर आवेदक तय समयानुसार कार्यालय आ सकते हैं। ऐसी पासपोर्ट आवेदन संबंधित फाइलें, जो लंबे समय से लंबित हैं, सिस्टम द्वारा स्वत: ही बंद हो जाती हैं, जिन पर तकनीकी कारणों से दोबारा किसी भी प्रकार की कार्यवाही संभव नहीं हो सकती है।

    पासपोर्ट आवेदन संबंधित फाइल अगर हो गई बंद तो क्या करें

    क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी आइएफएस अनुज स्वरूप द्वारा बताया गया कि यदि किसी आवेदक की पासपोर्ट आवेदन संबंधित फाइल तकनीकी कारणों से सिस्टम द्वारा बंद हो जाती है। ऐसे आवेदकों को पासपोर्ट संबंधित सेवाओं का लाभ उठाने के लिए पुन: नए सिरे से आवेदन करना होगा एवं नए आवेदन के संबंध में पुन: शुल्क का भुगतान करना होगा।