Delhi Metro News: कौशांबी मेट्रो स्टेशन के बाहर यात्रियों की लगी लंबी लाइन, गर्मी के बीच परेशान हो रहे लोग
Delhi Metro News दिल्ली से सटे गाजियाबाद के कौशांबी मेट्रो स्टेशन के बाहर यात्रियों की भीड़ देखने को मिली है। गर्मी के बीच लाइन में खड़े लोग स्टेशन के ...और पढ़ें

गाजियाबाद, जागरण डिजिटल डेस्क। राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के कौशांबी मेट्रो स्टेशन के बाहर यात्रियों की काफी भीड़ लगी है। लोग लंबी लाइन में लगे नजर आए। गर्मी के बीच लाइन में खड़े लोग स्टेशन के अंदर जाने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते दिखे।
हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि मेट्रो स्टेशन के बाहर यह भीड़ क्यों लगी है? क्या मेट्रो लाइन में कोई खराबी है या फिर कोविड नियमों का पालन कराने को लेकर यात्रियों को अंदर प्रवेश कराने में समय लग रहा है।
ब्लू लाइन पर मेट्रो की सुस्त रफ्तार ने यात्रियों को रुलाया
इससे पहले बृहस्पतिवार को ब्लू लाइन मेट्रो पर यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। मेट्रो की धीमी गति और अधिकांश स्टेशनों पर कई मिनट तक रुककर चलने से यात्रियों को कार्यालय या गंतव्य स्थल पहुंचने में काफी देर हुई। यात्रियों ने इंटरनेट मीडिया के जरिये अपनी नाराजगी जताई। सुबह लगभग नौ बजे से ही इस लाइन पर मेट्रो सेवा बाधित थी।
दिल्ली मेट्रो रेल परिवहन निगम (डीएमआरसी) ने लगभग सवा नौ बजे ट्वीट कर बताया कि ब्लू लाइन द्वारका सेक्टर-21 से नोएडा इलेक्ट्रानिक सिटी और वैशाली के बीच मेट्रो देरी से चल रही है। डीएमआरसी का कहना है कि सिग्नल प्रणाली में खराबी से सुबह 9.10 से दस बजे तक यह दिक्कत हुई। दस बजे के बाद खराबी ठीक कर ली गई थी। हालांकि, यात्रियों का कहना है कि 11 बजे के बाद भी मेट्रो धीमी गति से चली।
देरी से मेट्रो चलने के कारण लोगों को प्लेटफार्म पर काफी देर तक इंतजार करना पड़ा जिससे वहां भीड़ भी बढ़ गई। कई स्टेशनों पर पांच मिनट से ज्यादा देरी तक ठहरकर मेट्रो चल रही थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।